Anupamaa Show Actor Gaurav Khanna: शो अनुपमा में इन दिनों अनुज कपाड़िया ने अनुपमा को छोड़ दिया है. वहीं अनुपमा गिरकर फिर से खड़े होने वालों में से हैं. ऐसे में शो में उसे एक बार फिर से मजबूत दावेदार की तरह पेश किया जा रहा है, वहीं अनुज कहीं भूले बिसरे दिख रहे हैं. इसके चलते फैंस ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया था कि लगता है अब गौरव खन्ना शो छोड़ने वाले हैं. ऐसे में अब गौरव खन्ना ने खुद इस अफवाह पर अपना रिएक्शन दिया है.
क्या अनुपमा शो से गायब हो जाएंगे गौरव खन्ना?
खबरें थीं कि अनुपमा को छोड़ने के बाद अनुज भी धीरे-धीरे गायब हो जाएंगे, ऐसे में गौरव शो पर नजर नहीं आएंगे. इस पर गौरव खन्ना ने रिएक्ट कर कहा है कि 'ऐसा बिलकुल भी नहीं है.' इंडिया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, गौरव खन्ना ने कहा- 'ऐसा नहीं है. शो में कहानी में अब एक ऐसा मोड़ आया है जहां अनुज और अनुपमा के बीच की दूरियां बढ़ गई हैं. ऐसे में इसका मतलब ये नहीं है कि मैं अब लंबी छुट्टी पर चला गया.'
गौरव खन्ना रिएलिटी शो पर भी आएंगे नजर?
खबर ये भी थी कि शो अनुपमा छोड़ने के बाद गौरव खन्ना एक रिएलिटी शो जॉइन करेंगे. ऐसे में गौरव ने इस बारे में भी साफ कहा कि ऐसा नहीं है. वह किसी रिएलिटी शो से नहीं जुड़ रहे हैं. गौरव ने कहा- 'हां मैंने भी सुना मेरे बारे में कि मैं किसी रिएलिटी शो का हिस्सा बनने वाला हूं. अगर ऐसा है तो मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन मेरे पास फिलहाल ऐसी कोई खबर नहीं है.' उन्होंने आगे कहा कि मैं गलत खबर फैलाने वालों से कहना चाहता हूं कि फैलानी है तो असली खबर को फैलाओ.' बता दें, एक्टर गौरव खन्ना को अनुपमा शो पर अनुज कपाड़िया के किरदार में काफी पसंद किया गया था. शो में अनुज की वजह से गौरव खन्ना की फीमेल फॉलोइंग में भी काफी इजाफा हुआ है.
ये भी पढ़ें : Bigg Boss 16 फेम सौंदर्या शर्मा हॉलीवुड में करने जा रही हैं डेब्यू, इस फिल्ममेकर के साथ करेंगी काम!