अनुज का हाथ थामे जब बांहों में झूम उठी Anupamaa, लाल इश्क में डूबे कपल का रोमांटिक वीडियो वायरल
Rupaly Ganguly Gaurav Khanna Romantic Reel Video: छोटे पर्दे की 'अनुपमा' यानि अभिनेत्री रूपाली गांगुली (Rupali ganguly) एक रोमांटिक वीडियो में अपने ऑनस्क्रीन लवर बॉय संग इश्क लड़ाती नजर आ रही हैं.
![अनुज का हाथ थामे जब बांहों में झूम उठी Anupamaa, लाल इश्क में डूबे कपल का रोमांटिक वीडियो वायरल anupamaa anuj romantic video on maan day rupali ganguly with gaurav khanna adorable video viral अनुज का हाथ थामे जब बांहों में झूम उठी Anupamaa, लाल इश्क में डूबे कपल का रोमांटिक वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/08/c0e47f2af23c762d65b40e302733067f1659951748_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rupaly Ganguly Gaurav Khanna Romantic Reel Video: स्टार प्लस के सुपरहिट शो अनुपमा (Anupamaa) की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली (Rupali ganguly) सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. वह अपने को-स्टार गौरव खन्ना (Gaurav khanna) संग हर सोमवार को #MaanDay सेलेब्रेट करती हैं. इसमें दोनों कलाकार अनुपमा और अनुज अवतार में फैंस के साथ वीडियो और फोटोज साझा करते हैं. हाल में अनुपमा फेम रुपाली गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम पर #Maanday के लिए एक रोमांटिक वीडियो साझा किया. इसमें गौरव खन्ना के साथ उनकी जबरदस्त केमेस्ट्री नजर आ रही है.
छोटे पर्दे की 'अनुपमा' यानि अभिनेत्री रूपाली गांगुली (Rupali ganguly) इस रोमांटिक वीडियो में अपने ऑनस्क्रीन लवर बॉय संग इश्क लड़ाती नजर आ रही हैं. दोनों एक-दूसरे की बाहों में लिपटे दिख रहे हैं. अनुपमा ने अनुज का हाथ थामा है. बैकग्राउंड में अरीजित सिंह की आवाज में 'लाल इश्क' गाना बज रहा है. इसी गाने पर दोनों एक-दूसरे से प्यार का इजहार कर रहे हैं. रुपाली और गौरव खन्ना ने इस वीडियो में अपने सुपरहिट शो से अनुपमा और अनुज के गेटअप को ही कैरी किया हुआ है. गौरव व्हाइट कुर्ते में नजर आ रहे हैं तो रुपाली ने रेड साड़ी में साइड चोटी बनाई हुई है. साथ में परफॉर्म करते दोनों कमाल के लग रहे हैं.
View this post on Instagram
फैंस को रुपाली और गौरव की ये केमेस्ट्री बेहद पसंद आई है. कॉमेन्ट बॉक्स में फैंस #maanday के साथ दोनों के लिए लव रिएक्शन दे रहे हैं. कोई दोनों को ब्यूटिफुल कपल बता रहा है तो कोई दोनों की केमेस्ट्री की तारीफ कर रहा है. ज्यातार फैंस को रुपाली और गौरव के रोमांटिक रील वीडियो (Anupamaa-Anuj Romantic Video) का इंतजार रहता है. सोशल मीडिया पर अनुपमा फेम इस जोड़ी की तगड़ी फैन-फॉलोइंग है.
शो के बाद रुपाली ऐसे ही सेट से मजेदार रील वीडियो साझा करती रहती हैं. बीते दिनों अनुपमा के नये समर शाह अभिनेता सागर पारेख (Sagar Parekh) के साथ उनका एक वीडियो वीडियो सामने आया था. इसमें मां-बेटे की जबरदस्त बॉन्डिंग नजर आ रही थी.
रूपाली, सोशल मीडिया पर अपने एक से बढ़कर एक रील्स वीडियो शेयर करती हैं. वह कभी मस्ती और एंजॉयमेंट के साथ थिरकती दिखती हैं तो कभी परिवार संग खुशी के पल बिताती नजर आती हैं. अनुपमा स्टार रूलाली शो के बाद सेट से फनी और मनोरंजन वाले वीडियो और रील्स साझा करती हैं. वह सेट पर अपने को-स्टार्स के साथ एंजॉय करती नजर आती हैं. सोशल मीडिया पर फैंस को रूपाली के रील्स डांस वीडियो भी काफी पसंद आते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)