Anupamaa Baa Alpana Buch On Pressure: स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले डेली सोप में से एक है. इस शो की कहानी लोगों को एंटरटेन और जागरुक करती है, जिसकी वजह से लोग इसे देखना पसंद करते हैं. यही वजह है कि, हर हफ्ते टीआरपी लिस्ट में ‘अनुपमा’ का दबदबा रहता है. हालांकि, टीआरपी लिस्ट में जगह बनाने के लिए ‘अनुपमा’ की टीम को काफी प्रेशर भी झेलना पड़ता है. ये हम नहीं, बल्कि ‘अनुपमा’ में ‘बा’ का किरदार निभा रहीं अल्पना बुच (Alpana Buch) ने खुलासा किया है.
अनुपमा टीम पर होता है प्रेशर
अल्पना बुच ने टेली चक्कर को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि, शो भले ही अच्छा काम कर रहा है, लेकिन टीआरपी को टॉप पर रखने के लिए उन पर और टीम पर बहुत प्रेशर होता है. एक्ट्रेस ने कहा, “एक एक्ट्रेस और टीम के तौर पर प्रेशर होना तय है. हम चाहते हैं कि, शो टॉप पर ही रहे. यह प्रेशर सिर्फ एक्टर्स पर नहीं है, ये सभी लोगों के लिए है, जो अनुपमा का पार्ट हैं और सभी इस प्रेशर के साथ काम करते हैं.”
‘बा’ के रूप में फेमस होकर खुश हैं अल्पना
अल्पना बुच ने यूं तो कई टीवी सीरियल्स में काम किया है, लेकिन जब से वह ‘अनुपमा’ से जुड़ी हैं, उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ी है. शो में लीला शाह का किरदार निभा रहीं अल्पना बुच को ‘बा’ के रूप में पहचाना जा रहा है. वह सीरियल में जिस तरह का किरदार निभा रही हैं, उसकी वजह से कभी-कभी उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है. हालांकि, एक्ट्रेस काफी खुश हैं कि, लोग उन्हें ‘बा’ के रूप में प्यार दे रहे हैं.
‘अनुपमा’ में ‘बा’ के अलावा रुपाली गांगुली (अनुपमा), सुधांशु पांडे (वनराज) और गौरव खन्ना (अनुज कपाड़िया) लीड रोल में हैं. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, अनुपमा अपनी बेटी पाखी को शाह हाउस में रखने के लिए मान जाती है. साथ ही वह डिंपल को भी न्याय दिलाने में लगी हुई है.
यह भी पढ़ें- KBC 14: 11 साल के वेदांत का दिमाग है कंप्यूटर की तरह तेज, ऑटिज्म के मरीजों के लिए करना चाहते हैं ये काम, बिग बी हुए इंप्रेस