Anupamaa: बा संग मिलकर अनुपमा ने किया ऐसा खतरनाक प्रैंक, कोमा से तुरंत होश में आ गया अनुज
Anupamaa Reel video: अनुपमा के स्टार्स सेट पर जमकर मस्ती करते हैं. हाल में रुपाली ने एक फनी रील वीडियो शेयर किया है.
Anupamaa Reel video: स्टार प्लस के धमाकेदार सीरियल 'अनुपमा' में भले मातम पसरा हुआ हो लेकिन सोशल मीडिया पर इसके स्टार्स धमाल मचा रहे हैं. शो की लीड हीरोइन रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) इंस्टाग्राम पर जमकर एक्टिव रहती हैं. वह रुटीन के अपने फोटो और वीडियो फैंस के साथ साझा करती हैं. हाल में रुपाली गांगुली ने एक बहुत मजेदार वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में रुपाली और बा यानी अल्पना बूच (Alpana Buch) मिलकर अनुज के साथ प्रैंक करती नजर आ रही हैं. वीडियो को देख फैंस हंसते-हंसते लोट-पोट हो गए हैं.
दरअसल अनुपमा शो में अनुज कपाड़िया (Anuj kapadia)कोमा में चला गया है. अनुज के बीमार होने से शो में सिर्फ मातम पसरा हुआ है और अनुपमा और बरखा के बीच जुबानी जंग चल रही है. इस बीच इंस्टाग्राम पर रुपाली और अल्पना बूच, अनुज कपाड़िया उर्फ गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) के साथ मस्ती करती दिखीं. वीडियो में रुपाली और अल्पना अस्पताल में कोमा में पड़े अनुज को हुस्न के जलवे दिखा रही हैं. बा और अनुपमा का ये अंदाज देख कोमा में पड़े अनुज को तुरंत होश आ जाता है. इस फनी रील में गौरव खन्ना का रिएक्शन मजेदार है. फैंस इस वीडियो पर जमकर कमेंन्टस कर रहे हैं.
View this post on Instagram
शो की बात करें तो अनुपमा में बिते दिनों कपाड़िया हाउस में जन्माष्टमी का त्यौहार मनाते दिखाया गया था. इस बीच बरखा उसके पीछ पीछे नई साजिश रचने लगी है. बरखा ने प्रॉपर्टी हड़पने कानूनी लड़ाई भी छेड़ दी है. रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' (Anupamaa) में इन दिनों जबरदस्त सास-बहू ड्रामा चल रहा है.
अनुपमा लेटेस्ट अपडेट
अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में आप देखेंगे कि, जन्माष्टमी के सेलेब्रेशन की बीच बरखा, अनुपमा पर खूब भड़केगी. वह कहेगी कि, मेरा अनुज कहने से कुछ नहीं होता, काश तुमने सच में अनुज से प्यार किया होता. तुम न अनुज के साथ रहने लायक हो और न ही प्रॉपर्टी को संभालने के लायक हो. इतना कहते ही बरखा, अनुपमा के हाथ में एक काननी लेटर थमा देगी जिसे पढ़कर अनुपमा के होश उड़ जाएंगे. शो के लेट्सेट एपिसोड में जमकर हंगामा होने वाला है.
यह भी पढ़ें-