Anupamaa New Entry: टीवी शो अनुपमा में जल्दी ही लीप आने वाला है. लीप के बाद शो की कहानी पूरी तरह बदल जाएगी. शो में छोटी अनु का रोल निभाने वाली एक्टरेस अस्मि देव ने भी शो छोड़ दिया है. मंगलवार को रुपाली गांगुली अस्मि देव के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव आईं. इस दौरान रुपाली ने बताया कि ये अस्मि का आखिरी दिन है शूट पर.
बता दें कि अस्मि के जाने के बाद से फैंस ये जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि छोटी अनु का रोल कौन निभाएगा. बॉलीवुड लाइफ की खबर के मुताबिक, खबरें हैं कि मेकर्स छोटी अनु के रोल के लिए एक्ट्रेस की तलाश में हैं.
कौन निभाएगा छोटी अनु का रोल?
उन्होंने कुछ चाइल्ड एक्ट्रेस के ऑडिशन भी लिए हैं और बैरिस्टर बाबू फेम एक्ट्रेस औरा भटनागर को इस रोल के लिए कास्ट कर लिया गया है. औरा के पेरेंट्स भी काफी खुश हैं. औरा ने छोटी अनु के पार्ट के लिए ऑडिशन भी दिया. मेकर्स को औरा का ऑडिशन पसंद आया. अब खबरें हैं कि औरा को ही इस रोल के लिए फाइनल किया गया है. हालांकि, ऑफिशियली अभी तक इसे लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं हुई है.
बता दें कि शो में जल्द ही 5 साल का लीप आने वाला है. शो का एक प्रोमो भी रिलीज किया गया था. इस प्रोमो में दिखाया गया था कि अनुपमा अमेरिका चली गई है. हालांकि, अमेरिका में अनुपमा अकेली है और वो वहां पर छोटी अनु को मिस कर रही है. 5 साल बाद छोटी अनु भी बड़ी हो जाएगी.
इन दिनों शो में दिखाया जा रहा है कि मालती देवी छोटी अनु के मन में अनुपमा के खिलाफ जहर घोल रही हैं और इसी वजह से छोटी अनु अनुपमा के साथ मिसबिहेव कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- जब गिन्नी चतरथ संग शादी से पहले ससुर ने लिया था कपिल शर्मा का इंटरव्यू, पूछा- दिन के 5-10 हजार कमाते हो?