Anupamaa Big Twist: 'अनुपमा' का अमेरिका जाने का सपना कभी होगा पूरा! अनु के लिए मालती देवी बनेगी विलेन?
Malti Devi Will Be Turned An Enemy To Anupama: अनुपमा शो में अनुपमा की लाइफ में नया मोड आने वाला है. मालती देवी की वजह से अनुपमा को अमेरिका जाने का मौका मिला है. लेकिन क्या अनुपमा जा पाएगी अमेरिका?
![Anupamaa Big Twist: 'अनुपमा' का अमेरिका जाने का सपना कभी होगा पूरा! अनु के लिए मालती देवी बनेगी विलेन? Anupamaa Big Twist Anupamaa Dream To Go To America Will be Break Soon Malti Devi Will Be A Biggest Enemy Of Anupamaa Here is Why Anupamaa Big Twist: 'अनुपमा' का अमेरिका जाने का सपना कभी होगा पूरा! अनु के लिए मालती देवी बनेगी विलेन?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/01/19bc261503bdcfaa0924ad0db4b94b901688231494177711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anupamaa Dream To Go To America Will Be Canceled: अनुपमा शो में अभी ट्रैक चल रहा है जिसमें अनु अमेरिका जाने की तैयारी में है. लेकिन अनु अभी भी मोह में बंधी हुई है. ऐसे में कयास लग रहे हैं कि आने वाले एपिसोड में ऐसा भी हो सकता है कि अनु अमेरिका का प्लान कैंसिल कर दे.
आखिर क्यों अमेरिका जाना कैंसल करेगी अनुपमा?
कयास लग रहे हैं कि अनुपमा अपने परिवार और प्यार के लिए एक बार फिर से अपने सपनों का त्याग और बलिदान कर देगी. वहीं इस दौरान गुरु मां मालती देवी अनुपमा से बेहद नाराज हो जाएगी. अनुपमा के इस एक फैसले से मालती देवी को काफी नुकसान होने वाला है. इसके पीछे की वजह है अनुज.
मालती देवी के मकसद पर फिरा पानी?
पहले ऐसी खबरें आई थीं कि शो में अनुज को मालती देवी का बेटा बना कर पेश किया जाएगा. वहीं अब कहा जा रहा है कि शो में मालती और अनुज का कोई रिश्ता नहीं होगा. लेकिन दोनों में कुछ तो कनेक्शन होगा. ऐसे में मालती देवी नहीं चाहती होगी कि वे अनुज के करीब आए. इस वजह से मालती देवी अनुपमा को अमेरिका भेज रही थी. इसके पीछे मालती देवी का अपना कोई पर्सनल बेनिफिट था.
शो में नए विलन का होगा खुलासा?
बता दें, इस वक्त अनुपमा में माया का करंट ट्रैक चल रहा है, जो कि जल्द ही खत्म होने वाला है. ऐसे में माया अनुपमा पर हमला करेगी जिसमें वो खुद को ही खतरे में डाल लेगी. इसके बाद माया का चैप्टर ओवर हो जाएगा. लेकिन कहानी में मालती देवी नए विलन के रूप में दिखाई देंगी. अब शो में आखिर क्या है मालती की अनुपमा से रंजिश, ये तो शो देखने के बाद ही पता चलेगा.
ये भी पढ़ें : Katha Ankahee: बनने से पहले ही टूटेगी कथा-वियान की जोड़ी, शो में हुई कातिलाना अदाओं वाली विलेन की एंट्री!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)