Anupamaa Written Updates: टीवी सुपरहिट शो 'अनुपमा' में इन दिनों बिगड़ैल बेटे परितोष की करतूतों से परिवार परेशान है. पूरे परिवार को परितोष के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की खबर लग चुकी है. ऐसे में राखी दवे, अनुपमा, किंजल और वनराज सब मिलकर परितोष को खरी-खोटी सुना रहे हैं. दूसरी तरफ परितोष को पत्नी को धोखा देने का जरा सा भी पछतावा नहीं है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में और भी हंगामा होने वाला है. रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर शो अनुपमा की कहानी अब तोषू का रोल निभाने वाले अभिनेता आशीष महरोत्रा (Ashish Mehrotra) के इर्द-गिर्द घूम रही है.
तोषू को नहीं है गलती का पछतावा
अनुपमा में अब तक आपने देखा कि कैसे परितोष एक बच्चे का बाप होकर भी बाहर इश्क लड़ा रहा है. वह किसी भी कीमत पर अपनी गलती मानने के लिए तैयार नहीं है. अनुपमा और सास राखी दवे की डांट खाने के बाद भी तोषू अपनी जिद पर अड़ा हुआ है. अपनी गलती को सही ठहराने तोषू अपने बाप वनराज और काव्या को ताना मारता है, साथ ही फिजिकल जरूरतों को बहाना बनाता है. परितोष की बातों से तंग आकर अनुपमा उसे थप्पड़ मार देती है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में तोषू को अब किंजल और वनराज के गुस्से का सामना करना होगा.
तोषू पर फूटेगा वनराज का गुस्सा
अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड (Anupamaa Latest Episode) में तोषू के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की खबर वनराज को भी लग जाएगी. साथ ही किंजल को भी इस बात का पता चलेगी तो वो बुरी तरह भड़केगी. वनराज अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाएगा और तोषू को चांटा मार देगा. वनराज, परितोष को बताएगा कि अनुपमा और उसकी शादी भले समझौता थी लेकिन दोनों ने शादी को निभाया और बच्चों को कोई कमी नहीं होने दी. वह तोषू को याद दिलाएगा कि उसने लव मैरिज की है. वनराज तोषू से पूछेगा- तूने तो किंजल से प्यार किया था इसके बाद भी तूने ये कदम उठाया.' फिर उसे धोखा देने का हक़ तुझे कैसे है?
किंजल रखेगी तोषू के सामने ये शर्त
'अनुपमा' के अपकमिंग एपिसोड (Anupamaa Upcoming Episode) में ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि वनराज, तोषू को घर से बाहर निकाल देगा साथ ही अपनी जायदाद से भी बेदखल कर देगा. दूसरी ओर किंजल तोषू को माफ करने के लिए तैयार हो जाती है, लेकिन उसके सामने शर्त रखती है. वह कहती है कि वह भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर करेगी और टाइमपास करेगी. इस बात से परितोष का खून खौल जाता है और वह किंजल पर चिल्लाने लगता है, लेकिन किंजल उसपर दोगुनी आवाजा में चिल्लाकर मुंह बंद कर देती है.