Anupama Next Episode: अनुज पर होगा जानलेवा हमला, बरखा का भांडा फूटते ही शो में आएगा ये ट्विस्ट
Anupamaa Today 9 July Episode:अब तक दर्शकों ने देखा कि कैसे अधिक बरखा को अपना पूरा प्लान बताता है और दोनों मिलकर शाह परिवार के खिलाफ प्लानिंग करते हैं.
Anupamaa Upcoming Episode 9 July: टीवी के सुपरहिट शो 'अनुपमा' में इस समय जमकर हंगामा मचा हुआ है. शो की कहानी वनराज और अनुपमा की बेटी पाखी के इर्द-गर्द घूम रही है. पाखी अपने बॉयफ्रेंड अधिक के लिए पूरे परिवार के खिलाफ चली गई है. अनुपमा चाहकर बेटी को समझा नहीं पा रही है. अब शो में इस हफ्ते नया ट्विस्ट आएगा जब अनुज पर जानलेवा हमला होगा और बरखा का भंडाफोड़ होने वाला है. हम आपको अनुपमा' (Anupamaa Latest Episode) के अगले एपिसोड की सभी अपडेट्स दे रहे हैं. शो में वनराज की भूमिका में सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) हैं. अनुज कपाड़िया, गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) बने हैं और रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) अनुपमा का रोल प्ले कर रही हैं
अब तक दर्शकों ने देखा कि कैसे अधिक बरखा को अपना पूरा प्लान बताता है और दोनों मिलकर शाह परिवार के खिलाफ प्लानिंग करते हैं. वहीं वनराज पाखी पर नजर रखना शुरू कर देगा. पाखी और अधिक की कहानी के बीच अनुज पर जानलेवा हमला होने वाला है.
View this post on Instagram
पाखी और अधिक को रंगे हाथ पकड़ेगी अनुपमा
दरअसल, शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अनुपमा पाखी और अधिक को रंगे हाथ पकड़ लेगी. दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे बैठे होंगे. इस दौरान अनुपमा पाखी और अधिक दोनों को करियर पर फोकस करने को समझाएगी. अनुपमा कहेगी कि दोनों को फिलहाल अपने करियर और पढ़ाई पर फोकस करना चाहिए. वहीं अधिक और पाखी अनुपमा से झूठ बोलकर मामला टाल देंगे.
View this post on Instagram
प्रॉपर्टी के पाखी का इस्तेमाल कर रहा अधिक
दूसरी ओर 'अनुपमा' (Anupamaa Upcoming Episode) में अनुज के सामने उसके भाई-भाभी का सच सामने आने वाला है. शो के अगले एपिसोड में अनुज को अपने परिवार का सच पता चल जाएगा. अनुज जान जाएगा कि उसका भाई और भाभी उसकी प्रॉपर्टी के पीछे पड़े हैं. अनुज ये भी जान जाएगा कि अधिक अपने मंसूबे को पूरा करने के लिए पाखी का इस्तेमाल कर रहा है. इस तरह अनुज को अनुपमा और पाखी दोनों की चिंता सताने लगेगी.
View this post on Instagram
कौन करवाएगा अनुज पर जानलेवा हमला ?
अनुज, ऑफिस में अनुपमा से बात करेगा और उसे सब बताने की कोशिश करेगा. अनुज दावा करेगा कि उसे कभी भी कुछ भी हो सकता है क्योंकि वह अपने परिवार के बुरे इरादों को जान गया है. अनुज अनुपमा से अपनी जायदाद किसी को न देने के लिए कहेगा. इसी बीच अनुज एक हादसे का शिकार हो जाएगा. अनुज पर ऑफिस का शीशा गिरने का सीन दिखाया जाएगा.
Kyu... 😤ye sab #Anupamaa #MaAn #Anujkapadia https://t.co/GupBDtNKS9
— rupali's_Army ❤ (@Rupali_army) July 9, 2022
वनराज, अनुपमा पर निकालेगा बेटी की भड़ास
वहीं शो में वनराज बेटी पाखी पर अपनी चौकसी बढ़ देगा. वह पाखी पर पूरी नजर रखेगा. कॉलेज छोड़ने जाते समय वनराज को पता लगेगा कि पाखी अपने आईकार्ड कार में छोड़ गई है वह उसे आईकार्ड लौटाने जाएगा. कॉलेज में वनराज को पता चलेगा कि पाखी क्लास में पहुंची ही नहीं है.
View this post on Instagram
पाखी को खोजते हुए वनराज अनुपमा से मिलेगा और अपना सारी भड़ास उस पर निकाल देगा. गा. घर आने के बाद भी वनराज अनुपमा को ताने मारेगा. दोनों को बीच तीखी बहस दिखाई जाएगी.
Anupama Updates: 50 की उम्र में मां बन 'छोटी अनु को घर लाएगी 'अनुपमा', शो में आएगा बड़ा ट्विस्ट