ये रिश्ता में नजर आएंगे अनुपमा एक्टर Rishabh Jaiswal, अभिरा के देवर का निभाएंगे रोल, पढ़ें पूरी डिटेल्स
Rishabh Jaiswal in YRKKH: ये रिश्ता क्या कहलाता है में अब कई नए एक्टर्स नजर आएंगे. अनुपमा फेम एक्टर ऋषभ जयसवाल भी शो में नजर आने वाले हैं.
Rishabh Jaiswal in YRKKH: हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अब कई नए ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. हर्षद और प्रणाली शो छोड़ देंगे. वहीं नए एक्टर्स समृद्धि शुक्ला (अभिरा) और शहाजादा धामी (अरमान) उनकी जगह लेंगे. शो में 6 नवंबर से लीप के बाद की कहानी दिखाई जाएगी. शो में प्रीति अमीन, श्रुति उल्फत, संदीप राजोरा, शिवम खजुरिया, प्रीति पुरी चौधरी, संदीप बसवाना, सलोनी संधू, सिकंदर खरबंदा, गौरव शर्मा जैसे एक्टर्स नजर आएंगे.
एक्टर ऋषभ जयसवाल भी शो में दिखेंगे. ऋषभ को शो अनुपमा में देखा गया था. वो इस शो में डिंपी के पति निम्रत के रोल में थे. अब ये रिश्ता क्या कहलाता है में वो अहम रोल निभाते दिखेंगे. उनके कैरेक्टर का नाम होगा कृष. वो शो में अरमान के छोटे भाई के रोल में होंगे.
ऐसा होगा ऋषभ का रोल
ऋषभ ने अपने कैरेक्टर की डिटेल्स शेयर करते हुए फिल्मीबीट से बताया कि नई फैमिली वकीलों की होगी. कृष वकील बनना चाहता है लेकिन फैमिली बिजनेस को ज्वॉइन नहीं करना चाहता. कृष कुछ नया एक्सप्लोर करना चाहता है. वो बागी, फन लविंग है. ऋषभ ने कहा कि कृष की फन वाइब उनकी पर्सनैलिटी से मैच करती हैं.
बता दें कि शो का लीड किरदार अभिरा भी वकील बनना चाहती हैं. वहीं रूही अरमान के प्यार में है और उससे शादी करना चाहती है. हालांकि, किस्मत को कुछ और ही मंजूर है और अभिरा की शादी अरमान ले हो जाती है. वहीं रूही की शाही अरमान के भाई के साथ होती है. अरमान से शादी के बाद अभिरा की एंट्री पोद्दार फैमिली में होती है. हालांकि, अभिरा की जिंदगी में मुसिबतें यहीं से शुरू होती हैं. क्योंकि अरमान की फैमिली में महिलाएं काम नहीं करती हैं और अभिरा का वकील बनने का सपना है. देखना मजेदार होगा कि शो में अब कौनसे नए ट्विस्ट आते हैं.
ये भी पढ़ें- 'पठान' और 'जवान' तो झांकी है...असली पिक्चर अभी बाकी है, बॉक्स ऑफिस पर फिर होगा शाहरुख खान का कब्जा