'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली को बुलंदी पर पहुचने में लगे 22 साल, एक्ट्रेस ने इस तरह से जाहिर की खुशी
Anupamaa: 'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली को घर-घर तक मशहूर होने में पूरे बाइस सालों का टाइम लगा है. इस शो में एक्ट्रेस के काम की दर्शकों ने काफी तारीफें की हैं.
!['अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली को बुलंदी पर पहुचने में लगे 22 साल, एक्ट्रेस ने इस तरह से जाहिर की खुशी Anupamaa Fame Actress Rupali Ganguly Took 22 Years in Her Career Achievements and Share Her Happiness See Full Reports 'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली को बुलंदी पर पहुचने में लगे 22 साल, एक्ट्रेस ने इस तरह से जाहिर की खुशी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/11/76dc9234b609e0f926bcdb7ca4c4073a1681215808128462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anupamaa Fame Actress Rupali Ganguly: स्टार प्लस (Star Plus) के सुपर पापुलर शो (Show) 'अनुपमा' से जबरदस्त सुर्खियां बटोर चुकीं टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) अब एक घरेलू नाम बन गई हैं. इस शो में रुपाली गांगुली ने 'टाइटिलर' का किरदार निभाया है. इस शो की शुरुआत साल 2020 में हुई थी. शुरु होने के बाद से ही यह शानदार शो बुलंदियों पर आ गया. इसकी पापुलर्टी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 'अनुपमा (Anupamaa)' हर नए हफ्ते टीआरपी चार्ट्स (TRP Chartes) पर नंबर एक की पोजीशन पर रूल करता है.
रुपाली गांगुली की खुशी
'अनुपमा' के बारे में बात करते हुए रुपाली गांगुली ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि,"मुझ पर विश्वास करने के लिए और हमें ढालने में मदद करने के लिए मैं राजन शाही का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं. आज मैं जिस जगह पर हूं, वहां पहुंचने में मुझे पूरे 22 साल लग गए. मेरा एक दूसरे से अलग-अलग स्टाइल के साथ कई शो का हिस्सा होने की ये सफर एक रोलरकोस्टर राइड रही है. लोग मुझे मेरे असली नाम से बुलाने के बजाय अक्सर मुझे 'अनुपमा' के नाम से पुकारते हैं, जिससे मुझे काफी प्राउड फील होता है. मैं हर नए दिन को एक नई उम्मीद और जोश के साथ जीने के लिए मोटिवेटेड और इंस्पायर्स महसूस करती हूं क्योंकि मेरे लिए व्यूअर्स का जबरदस्त प्यार और साथ है."
आपको बता दें कि 'अनुपमा (Anupamaa)' स्टार प्लस (Star Plus) पर टेलीकास्ट होने वाला एक शो है. यह शो डायरेक्टर कट प्रोडक्शंस के बैनर तले राजन शाही और दीपा शाही ने मिलकर बनाया है. इस टीवी शो (TV Show) को व्यूअर्स (Viewers) बहुत दिल के साथ देखना पसंद करते हैं.
'फर्जी' के साथ ये रहीं ओटीटी पर टॉप थ्रिलर वेबसीरीज, नहीं देख पाए हैं अब तक तो अब लें इनका मजा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)