एक्टिंग छोड़ भगवान कृष्ण की भक्ति में डूबीं अनुपमा फेम Anagha Bhosale, भजन कीर्तन करती आईं नजर
Anagha Bhosale Bhajan video: अनघा भोसले (Anagha Bhosal Devottee Lord Krishna) अब सारा समय कृष्ण भक्ति में बिताती हैं. वह कभी भगवान कृष्ण के कमरे में झाड़ू लगाते और बर्तन धोते हुए नजर आती हैं.
![एक्टिंग छोड़ भगवान कृष्ण की भक्ति में डूबीं अनुपमा फेम Anagha Bhosale, भजन कीर्तन करती आईं नजर anupamaa fame anagha bhosale as devotees singing bhajan of lord krishna iskcon temple after quitting acting watch video एक्टिंग छोड़ भगवान कृष्ण की भक्ति में डूबीं अनुपमा फेम Anagha Bhosale, भजन कीर्तन करती आईं नजर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/26/f4546cadf2bd82bfe646b9395feec10b1658823874_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anupamaa Actress Anagha Bhosale In Iskcon: फिल्मी दुनिया और लाइम-लाइट को छोड़ टीवी की एक अभिनेत्री ने भगवान की शरण ले ली है. हम बात कर रहे हैं पॉपुलर शो ‘अनुपमा (Anupamaa)’ फेम नंदिनी यानि अनघा भोसले (Anagha Bhosale) जिन्होंने हाल में भजन गीत गाते अपना एक वीडियो शेयर किया है. भगवान कृष्ण के भजन कीर्तन करती अनघा का ये वीडियो काफी चर्चा में हैं. इसमें वह भजन गाती हुई खड़ताल बजा रही हैं. एक्ट्रेस ने मायानगरी को अलविदा कहकर धर्म के रास्ते पर चलने का फैसला किया था. अब वह लगातार सोशल मीडिया पर अपनी भक्ति में डूबी लाइफ के पल साझा कर रही हैं.
अनघा फिलहाल गोवर्धन इकोविलेज -इस्कॉन (Anagha Bhosale Life in Ecovillage– Iskcon) में रह रही हैं और अक्सर प्रशंसकों के साथ अपनी आध्यात्मिक जिदंगी की झलकियाँ शेयर करती हैं. हाल ही में, उसने मंदिर में भजन गाते हुए एक वीडियो साझा किया और वह भगवान कृष्ण की भक्ती में डूबी नजर आईं. पूर्व अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया और भजन का अर्थ भी समझाया. अनघा ने लिखा, "इस भजन के बोल बहुत सुंदर हैं... यह सब कुछ कहता है / मेरी किस्मत आपके चरण कमलों की धूल से बदल सकती है मेरे कृष्ण, …… मैं आपको अपने सामने देखकर अपना शरीर छोड़ना चाहता हूं, आपकी याद में, तो मेरा जन्म यशस्वी है #jaigurudev @govardhan_ecovillage
View this post on Instagram
अनघा के इस भक्ति से भरे वीडियो पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. साथ ही अभिनेत्री की सोच और सादा जीवन की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. दरअसल, हाल में मार्च 2022 के महीने में अनघा ने छोटे पर्दे को अलविदा कह दिया था उन्होंने सादा जीवन और खासतौर पर आध्यात्मिक जीवन की ओर बढ़ते रहने के लिए एक्टिंग छोड़ दी. अनघा टीवी के सुपरहिट शो अनुपमा (Anagha Bhosale In Anupamaa)में काम कर रही थीं, लेकिन भक्ति के राह पर चलने उन्होंने ये बड़ा फैसला लिया.
अनघा (Anagha Bhosale Devottee Lord Krishna)अब सारा समय कृष्ण भक्ति में बिताती हैं. उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें दिखाया था कि कैसे वग अपना समय इकोविलेज में बिताती है. अनघा को भगवान कृष्ण के कमरे के फर्श पर झाड़ू लगाते और बर्तन धोते हुए देखा गया. उन्होंने अपना जीवन भगवान कृष्ण को समर्पित कर दिया है.
View this post on Instagram
एक्ट्रेस अनघा भोसले (Anagha Bhosale Qiut Acting) के एक्टिंग छोड़ने के फैसले ने सबको हैरान कर दिया था. अनुपमा शो में अनघा भोसले नंदिनी के रोल में नजर आई थीं. वे शो को छोड़ने के बाद अपने होमटाउन पुणे लौट गईं. भगवान को जीवन समर्पण करने के लिए अनघा ने फैंस के लिए एक नोट लिखा था. उन्होंने लिखा ‘हरे कृष्णा, मुझे पता है कि आप सभी बहुत अच्छे हैं और आपने शो के बाद चिंता दिखाई है. इसके लिए धन्यवाद, मैं आप सब की आभारी हूं, अगर आप में से कुछ लोग अभी तक नहीं जानते हैं कि मैं हमेशा के फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री को छोड़ रही हूं..’ वहीं उनके पूर्व को-एक्टर सुधांशु पांडे, जसवीर कौर और अन्य टीवी सितारों ने उनके फैसले की सराहना की थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)