'कृष्ण भक्ति' में लीन 'अनुपमा' फेम Anagha Ghosale ने 'संन्यास' लेने पर तोड़ी चुप्पी, शादी को लेकर कह दी ये बात
Anagha Bhosale On Marriage And Life Partner: हाल ही में, पूर्व एक्ट्रेस अनघा भोसले ने कृष्ण भक्ति में लीन होने के बाद संन्यास, शादी और लाइफ पार्टनर के बारे में बात की है.
Anagha Bhosale On Marriage: टीवी एक्ट्रेस अनघा भोसले (Anagha Bhosale) को सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) के लिए जाना जाता है, जिसमें उन्होंने रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के ऑन-स्क्रीन बेटे समर शाह की गर्लफ्रेंड की भूमिका निभाई थी. वह बहुत कम समय में ही दर्शकों के दिलों में छा गई थीं, लेकिन अचानक उन्होंने शो छोड़ दिया था और एक्ट्रेस ने अपना पूरा ध्यान सिर्फ अध्यात्म में लगा दिया. उनकी तस्वीरें और वीडियोज के सामने आने के बाद लोगों को लग रहा था कि, शायद अब वह अपना पूरा जीवन भक्ति में गुजारेंगी, लेकिन ऐसा नहीं है.
हाल ही में, अनघा भोसले ने खुलासा किया है कि, भले ही उनकी जिंदगी का लक्ष्य भक्ति हो गया है, लेकिन वह भी शादी करना चाहती हैं. उन्होंने बताया है कि, सामाजिक दुनिया से नहीं कटी हैं और वह सब मैनेज कर रही हैं. पूर्व एक्ट्रेस ने कहा, “आध्यात्मिक जीवन का पीछा करने का मतलब यह नहीं है कि मैंने सन्यास ले लिया है. मैं कभी-कभी अपने माता-पिता से मिलने जाती हूं और उनके प्रति अपनी जिम्मेदारियों से पीछे नहीं हटती हूं.”
View this post on Instagram
अनघा भोसले ने न केवल अपनी शादी के बारे में बात की, बल्कि वह कैसा लाइफ पार्टनर चाहती हैं, ये भी बताया. उन्होंने कहा, “आध्यात्मिक जीवन जीने का मतलब यह नहीं है कि, मैं शादी नहीं करना चाहती. कौन कहता है कि, मैं शादी नहीं करना चाहती. मैं अभी भी एक सच्चे साथी को खोज रही हूं, जो मेरे जैसा आध्यात्मिक और धार्मिक हो. अभी मैं वाडा में रहकर संतुष्ट हूं, क्योंकि मुझे यहां जो खुशी मिली है, वह वही है जिसकी मुझे हमेशा से तलाश रही है.”
यह भी पढ़ें- 'अनुपमा' छोड़ने के बाद Paras kalnawat ने सोशल मीडिया पर की पहली पोस्ट, बिना नाम लिए टीम पर कसा तंज
अनघा भोसले ने बताया कि, वह 8 साल की उम्र से धार्मिक और आध्यात्मिक रही हूं. उन्होंने कहा, “बड़े होने और शोबिज से अलग होने के बाद मुझे एहसास हुआ कि, खुशी पैसे, महंगे कपड़े या ज्वेलरी से नहीं मिलती है, बल्कि भगवान और आसपास के लोगों की सेवा करने से मिलती है. जब मैं एक्टिंग कर रही थी तो मेरा शेड्यूल अलग था और यहां अलग. मैं सुबह 3.30 बजे उठती हूं और 4.30 तक भगवान की धार्मिक गतिविधियां करना शुरू कर देती हूं.”