डेब्यू शो ही रहा ब्लॉकबस्टर, फिर क्यों एक्टिंग छोड़ 23 साल की उम्र में संन्यासी बन गई 'अनुपमा' फेम ये एक्ट्रेस
Actress Left Acting. बॉलीवुड और टीवी के कई सितारों ने धर्म की राह अपनाते हुए एक्टिंग को हमेशा के लिए छोड़ दिया. टीवी की एक एक्ट्रेस भी महज 23 साल की उम्र में एक्टिंग छोड़ कृष्ण भक्त बन गई हैं.
Actress Left Acting Become Monk: ग्लैमर इंडस्ट्री की चकाचौंध हर किसी को अट्रैक्ट करती हैं. तमाम युवा हर रोज इस इंडस्ट्री में नेम-फेम की खातिर मुंबई आते हैं. कईं को स्ट्रग्ल के बाद अपनी मंजिल मिल भी जाती है हालांकि कई फिर अचानक एक्टिंग को हमेशा के लिए अलविदा भी कह देते हैं. बॉलीवुड और टीवी जगह के कईं सितारों ने धर्म के रास्ते पर चलने के लिए एक्टिंग को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. आज हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताएंगें जिनका डेब्यू शो ही ब्लॉकबस्टर रहा था. लेकिन 23 साल की उम्र में इस एक्ट्रेस ने एक्टिंग छोड़ी दी और कृष्ण भक्ति में खुद को लीन कर लिया.
ब्लॉकबस्टर शो से अनघा ने किया था डेब्यू
ये एक्ट्रेस अनघा भोसले हैं. अनघा ने रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो 'अनुपमा' में नंदिनी की भूमिका निभाई थी. अनघा इस किरदार में खूब फेमस हुई थीं. वे जब कॉलेज में पढ़ाई कर रही थीं तभी उन्हें ये शो मिल गया था. हालांकि अनाघा भोसले ने आध्यात्मिकता की राह पर चलने के लिए 2022 में फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था. इस एक्ट्रेस ने मार्च 2022 में स्टार प्लस के शो 'अनुपमा' को छोड़ दिया था.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर पोस्ट कर एक्टिंग छोड़ने का किया था ऐलान
अनघा भोसले ने मार्च 2022 में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की था, अपने नोट में उन्होंने लिखा था, "अगर आप में से कुछ को अभी तक नहीं पता है कि मैं आधिकारिक तौर पर फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री छोड़ रही हूं तो यह बात है और मुझे उम्मीद है कि आप सभी मेरे फैसले का सम्मान करेंगे और उसका समर्थन करेंगे." अनघा भोसले ने आगे खुलासा किया था कि उन्होंने अपनी धार्मिक मान्यताओं के कारण फिल्म और टीवी जगत छोड़ने का फैसला किया है.
अनघा ने क्यों छोड़ी थी एक्टिंग
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, एक ऑफिशियली स्टेटमेंट जारी करने से पहले, पूर्व अभिनेत्री ने खुलासा किया कि इंडस्ट्री पाखंड से भरी है, जिसने उन्हें ये फैसला लेने के लिए मजबूक किया क्योंकि वह खुद को एक आध्यात्मिक इंसान मानती हैं.
View this post on Instagram
भगवान कृष्ण के प्रति समर्पित हो चुकी हैं अनघा
अनघा ने अब खुद को पूरी तरह से भगवान कृष्ण के प्रति समर्पित कर दिया है. हालांकि एक्ट्रेस अभी भी अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपने आध्यात्मिक दिनचर्या, इस्कॉन मंदिर में कीर्तन गाना या सेवा करने की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.
ये भी पढ़ें: किसी ने दिया मेंटल टॉर्चर तो किसी ने किया मां को तंग, पत्नियों की इन हरकतों से तंग आकर इन सेलेब्रिटीज ने लिया तलाक