'अनुपमा' फेम गौरव खन्ना शादी के 8 साल बाद कर रहें बेबी प्लान? एक्टर ने तोड़ी चुप्पी
Anupamaa Fame Gaurav Khanna: 'अनुपमा' फेम गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला ने अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की है और बताया कि शादी के 8 साल बाद क्या कपल जल्द ही कोई बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं.
!['अनुपमा' फेम गौरव खन्ना शादी के 8 साल बाद कर रहें बेबी प्लान? एक्टर ने तोड़ी चुप्पी anupamaa fame gaurav khanna and wife akanksha chamola are not planning to have a baby soon actor reavles 'अनुपमा' फेम गौरव खन्ना शादी के 8 साल बाद कर रहें बेबी प्लान? एक्टर ने तोड़ी चुप्पी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/17/ad8d47730bc19f29cf326a25b045085a1723881405685618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Actor Gaurav Khanna: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी शो 'अनुपमा' की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. शो को सभी का प्यार मिला है और शो के एक्टर्स को भी. गौरव खन्ना ने शो में जल्दी ही अनुज कपाड़िया के रोल में फैंस का दिल जीत लिया. वह टीवी इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा एक्टर्स में से एक हैं. अब सभी लोग अनुज को बहुत प्यार करते हैं.
शादी के 8 साल बाद गौरव खन्ना कर रहें बेबी प्लान?
गौरव कभी भी अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा बात नहीं करते हैं लेकिन फैंस अक्सर उनकी पत्नी आकांशा चमोला के साथ उनके मजेदार रील्स देखते हैं. उनके प्यारे वीडियो और तस्वीरें काफी वायरल होते हैं. गौरव और आकांक्षा की शादी को आठ साल हो गए हैं, लेकिन कपल ने अभी तक बेबी प्लान नहीं किया है.
View this post on Instagram
हाल ही में इंटरव्यू में बातचीत करते हुए जब गौरव और आकांशा से बच्चे पैदा करने के उनके प्लान के बारे में पूछा गया तो आकांक्षा ने खुलासा किया कि हर किसी पर ये दबाव होता है और यहां तक कि वे भी बच्चा पैदा करने के दबाव से गुजर चुकी हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि चीजें पहले से बदल गई हैं. उन्होंने बताया कि कैसे पहले महिलाओं को काम करने और आगे बढ़ने का मौका नहीं मिलता था लेकिन अब चीजें बदल गई हैं.
'बच्चा नहीं चाहते...'
उन्होंने शेयर किया कि महिलाओं के पास अब सपनों की अपनी लिस्ट है. लेकिन जो लोग बच्चा नहीं चाहते वे ऐसा नहीं चाहते है. उन्होंने कहा कि कई लोगों ने उनसे बच्चा पैदा करने के बारे में सवाल पूछा है लेकिन उनका मानना है कि एक परिवार सिर्फ दो लोगों के साथ भी पूरा होता है. आकांक्षा ने कहा कि वह और गौरव एक परिवार हैं. उन्होंने बताया कि उनके पास एक कुत्ता और एक बिल्ली है, जिनकी वह देखभाल करती है.
View this post on Instagram
उन्होंने ये भी कहा कि गौरव के रूप में उनका पहले से ही एक बड़ा बच्चा है और एक महिला हमेशा अपने पति के लिए मां होती है. बता दें कि स्टार प्लस के शो अनुपमा में अनुज की भूमिका निभाकर घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले गौरव खन्ना की पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए फैंस उत्सुक रहते हैं. गौरव खन्ना और आकांक्षा चमोला की लव स्टोरी के बारे में बात करें तो काफी फिल्मी है. दोनों की पहली मुलाकात एक ऑडिशन के दौरान हुई थी.
आकांक्षा चमोला भी हैं टीवी एक्ट्रेस
गौरव खन्ना की वाइफ आकांक्षा चमोला भी टीवी एक्ट्रेस हैं. आकांक्षा कलर्स चैनल के पॉपुलर शो स्वरागिनी और जीटीवी के शो भूतू में भी नजर आ चुकी हैं.आकांक्षा और गौरव ने जब अपने रिश्ते के बारे में परिवारवालों को बताया तो उन्होंने भी इसे जल्द ही स्वीकार कर लिया. साल 2016 में 24 नवंबर को ये कपल शादी के बंधन में बंधा था.
यह भी पढ़ें: Anupamaa Spoiler: इंदिरा बेन के बेटे-बहू को जमकर लताड़ लगाएगी अनुपमा, तोषू वनराज को बनाएगा बर्बाद करने का प्लान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)