पापा की बर्थ एनिवर्सरी पर पारस कलनावत ने खरीदी ब्रांड न्यू इलेक्ट्रिक कार, मां के साथ पूजा करते हुए एक्टर ने की वीडियो शेयर
Anupamaa Fame Paras Kalnawat: पारस कलनावत ने 'कुंडली भाग्य' में श्रद्धा आर्या के बेटे का किरदार निभाकर भी दर्शकों का दिल जीता है. हाल ही में एक्टर ने एक नई चमचमाती कार खरीदी है.
![पापा की बर्थ एनिवर्सरी पर पारस कलनावत ने खरीदी ब्रांड न्यू इलेक्ट्रिक कार, मां के साथ पूजा करते हुए एक्टर ने की वीडियो शेयर Anupamaa Fame Paras Kalnawat buys new electric car worth 6 to 9 lakh rupees know more details पापा की बर्थ एनिवर्सरी पर पारस कलनावत ने खरीदी ब्रांड न्यू इलेक्ट्रिक कार, मां के साथ पूजा करते हुए एक्टर ने की वीडियो शेयर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/19/5db7a9b9dac1506acf59de6ba507c8701710846295378618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Paras Kalnawat: टीवी के पॉपुलर शो 'अनुपमा' से पारस कलनावत ने काफी काम नाम कमाया है. एक्टर ने डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' और 'कुंडली भाग्य' जैसे शोज में भी काम किया है. हाल ही में पिता की बर्थ एनिवर्सरी पर एक्टर ने नई कार खरीदी है, पारस ने फैंस के साथ इसकी वीडियो को भी शेयर किया है.
अनुपमा फेम पारस कलनावत ने खरीदी ब्रांड न्यू इलेक्ट्रिक कार
पारस ने 'कुंडली भाग्य' में श्रद्धा आर्या के बेटे का किरदार निभाकर भी दर्शकों का दिल जीता है. एक बार फिर एक्टर चर्चा में आ गए हैं, क्योंकि एक्टर ने अब एक नई चमचमाती कार खरीदी है. बता दें पारस ने पिता की बर्थ एनिवर्सरी पर खुद को एक नया तोहफा दिया है. पारस ने ये खुशी फैंस के साथ बांटी है.
View this post on Instagram
बता दें कि पारस कलनावत ने 'न्यू एमजी कॉमेट ईवी' खरीदी है, साथ ही एक्टर ने इसे अपने स्वर्गवासी पिता के जन्मदिन पर खुद को गिफ्ट की है. शेयर की गई वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक्टर नई गाड़ी को देखकर काफी एक्साइटेड हैं. वीडियो को शेयर करते हुए पारस ने अपने पापा के लिए खूबसूरत कैप्शन लिखा, जिसे फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं.
मां के साथ पूजा करते हुए एक्टर ने की वीडियो शेयर
एक्टर ने पिता को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे पापा, हम आपको मिस करते हैं. मुंबई के ट्रैफिक, पार्किंग की समस्या और प्रदूषण को देखते हुए इस खास दिन पर मेरे कलेक्शन में यह एक परफेक्ट एडिशन है. यह मेरी नई एमजी कॉमेट ईवी है'. बता दें कि इससे पहले एक्टर ने पिछले साल अप्रैल में 72 लाख की BMW M340i खरीदी थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)