Rupali Ganguly Education: स्टार प्लस (Star Plus) के पॉपुलर शो अनुपमा (Anupamaa) में लीड रोल निभाकर घर-घर में लोगों के दिलों पर राज करने वाली रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) लगभग बचपन से ही शोबिज़ इंडस्ट्री में सक्रिए हैं. रुपाली के पिता फिल्म डायरेक्टर थे, बचपन में रुपाली ने उन्हीं की फिल्म से डेब्यू किया था. अनुपमा में रुपाली गांगुली को काफी कम पढ़ा-लिखा दिखाया गया है, लेकिन रियल लाइफ की बात करें तो वो ग्रेजुएट हैं. 5 अप्रैल 1977 में रुपाली गांगुली ने कोलकता के पॉपुलर फिल्ममेकर अनिल गांगुली (Anil Ganguly) के घर जन्म लिया था. उनके पिता सिर्फ फिल्म डायरेक्टर ही नहीं बल्कि स्क्रिप्ट राइटर भी थे. रुपाली ने अश्विन वर्मा से शादी की है, जो बिजनेसमैन हैं.
रुपाली का एक बेटा भी है, जिसका नाम रुद्रांश है.आपको बता दें अनुपमा में कम पढ़ी लिखी लड़की की भूमिका निभाने वाली रुपाली गांगुली ने होटल मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन किया है. रुपाली ने होटल मैनेजमेंट का कोर्स खत्म करने के बाद थिएटर ज्वॉइन कर लिया था. रुपाली (Rupali) की अभिनय शैली इसकी वहज से काफी स्ट्रॉन्ग हो गई. 7 साल की उम्र में रुपाली गांगुली ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर साहेब फिल्म से डेब्यू किया था. रुपाली को उसके बाद उनके पिता की फिल्म बलिदान में देखा गया था. रुपाली ने सुकन्या से साल 2000 में टीवी पर डेब्यू किया था. उसके बाद से अब तक वो कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें:- Case Toh Banta Hai: एक्टिंग करियर को लेकर बादशाह ने किया खुलासा, 'ऐसे रोल मिलते थे जो मैं नहीं कर सकता था'
मेल एक्टर से ज्यादा फीस लेती हैं रुपाली गांगुली
रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने एक फिल्म में बताया था कि जब उनके पिता की फिल्म फ्लॉप हो गई थी, तो उन्होंने वेट्रेस के तौर पर एक होटल में भी काम किया था. रुपाली नें अपने बेटे के जन्म के बाद करियर में ब्रेक ले लिया था. अनुपमा के जरिए उन्होंने 7 साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी की है. अनुपमा (Anupamaa) के बाद से रुपाली गांगुली के फैन फॉलोइंग में और भी ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इतना ही नहीं बल्कि रुपाली टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेस की लिस्ट में भी शामिल हो गई हैं. अनुपमा के लिए शुरुआती दौर में रुपाली को डेढ़ लाख के करीब फीस मिलती थी, लेकिन शो की पॉपुलैरिटी के बाद मेकर्स ने उनकी फीस बढ़ाकर 3 लाख कर दी. वहीं शो में नजर आए रहे मेल लीड एक्टर सुधांशु पांडे और गौरव खन्ना को पर एपिसोड डेढ़ लाख फीस मिलती है.
ये भी पढ़ें:- Ananya Pandey के लिए बॉयफ्रेंड ढूंढ लाईं रिंकू भाभी, लड़का देख 'लाइगर' एक्ट्रेस के उड़े होश