रुपाली गांगुली ने सौतेली बेटी ईशा वर्मा पर ठोका मानहानि का मुकदमा, वकील ने कहा- 'इंसाफ कोई बॉर्डर नहीं देखता'
Rupali Ganguly-Esha Verma Feud: रुपाली गांगुली ने ईशा वर्मा के खिलाफ मानहानि का केस कर दिया है. उनकी वकील ने कहा है कि किसी को बदनाम करने के लिए पब्लिक प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.'
Rupali Ganguly Filed Case Against Esha Verma: स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'अनुपमा' की एक्ट्रेस रुपाली गांगुली अपनी सौतेली बेटी के साथ तकरार को लेकर चर्चा में हैं. एक्ट्रेस और उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा के बीच सोशल मीडिया पर लंबे समय से आरोप और तानों का सिलसिला चल रहा है. वहीं अब रुपाली गांगुली ने ईशा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया है.
रुपाली गांगुली ने पहले ईशा वर्मा के खिलाफ 50 करोड़ का मानहानि का नोटिस भेजा था. वहीं अब उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट में सौतेली बेटी के खिलाफ केस दायर कर दिया है. रुपाली की वकील सना रईस खान ने इस मामले से जुड़ी सारी डिटेल्स शेयर की हैं. वकील ने कहा है कि किसी को बदनाम करने के लिए पब्लिक प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.
'बदनाम करने के लिए पब्लिक प्लेटफॉर्म्स का...'
रुपाली गांगुली की वकील सना रईस खान ने कहा- 'हमने आधारहीन और मानहानि बयानों के जरिए रूपाली की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के गलत इरादे और सोची-समझी कोशिश का मुकाबला करने के लिए आज हाईकोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया है. कोई भी शख्स नतीजों का सामना किए बिना दूसरों को बदनाम करने और नीचा दिखाने के लिए पब्लिक प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल नहीं कर सकता है.'
'इंसाफ कोई बॉर्डर नहीं जानता'
एडवोकेट सना ने आगे कहा- 'ये गलत धारणा है कि विदेशी नागरिकता किसी शख्स को जवाबदेही से बचा सकती है, कानूनी तौर पर ये निराधार है. इंसाफ कोई बॉर्डर नहीं जानता और कानून उन लोगों का पीछा करेगा जो अपराध करने के लिए अपने स्पेशल राइट्स का गलत इस्तेमाल करते हैं, चाहे वे कहीं भी रहते हों.'
अमेरिकी नागरिक हैं ईशा वर्मा
बता दें कि रुपाली गांगुली की सौतेली बेटी ईशा वर्मा के पास अमेरिकन सिटिजनशिप है. रुपाली गांगुली संग अपने मामले को लेकर आखिरी पोस्ट करते हुए ईशा ने लिखा था- एक अमेरिकी नागरिक के तौर पर मैंने ईमानदारी से बोलने का अपना अधिकार रखा है और उसका इस्तेमाल किया है.