Rupali Ganguly Casting Couch: कास्टिंग काउच से परेशान होकर फिल्मों से दूर हो गई थीं 'अनुपमा', बोलीं- मैंने पिता को वादा किया था कि...
Rupali Ganguly On Casting Couch: एक लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने खुलासा किया है कि, वह कास्टिंग काउच से परेशान हो गई थीं.
Rupali Ganguly On Casting Couch In Film Industry: टीवी और बॉलीवुड की ज्यादातर एक्ट्रेस कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं. आए दिन एक्ट्रेसेस कास्टिंग काउच के अपने अनुभव को साझा करती दिखाई दी हैं और अब ‘अनुपमा’ की रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने इस पर चुप्पी तोड़ी है. रुपाली ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में हैरान करने वाला खुलासा किया है कि, उन्होंने कास्टिंग काउच के चलते ही फिल्मी दुनिया में कदम नहीं रखा था.
रुपाली गांगुली के पिता थे फिल्म डायरेक्टर
रुपाली गांगुली, दिग्गज फिल्म निर्माता अनिल गांगुली (Anil Ganguly) की बेटी हैं. अनिल ने हिंदी सिनेमा में कई फिल्में बनाईं, जिनमें 'कोरा कागज़' और 'तपस्या' जैसी फिल्में प्रमुख हैं. पिता को फिल्में बनाता देख रुपाली भी मूवीज में दिखना चाहती थीं. यूं तो रुपाली ने ‘साहेब’, ‘अंगारा’ और ‘दो आंखें और बारह हाथ’ जैसी फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया है, लेकिन एक लीड एक्ट्रेस के रूप में वह अभी तक फिल्मों में नहीं दिखाई दी हैं. फिल्म डायरेक्टर की बेटी होने के बावजूद उनका फिल्मों में ना दिखने का कारण आपको हैरान कर देगा.
कास्टिंग काउच से परेशान हो गई थीं रुपाली गांगुली
रुपाली गांगुली ने ‘ईटाइम्स’ को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया है कि, कास्टिंग काउच से परेशान होकर उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली थी. एक्ट्रेस ने कहा, “उस समय फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का चलन था. मेरी पृष्ठभूमि फिल्मी थी, लेकिन मैंने अपने पिता से वादा किया था कि, मैं अपनी गरिमा कभी नहीं खोऊंगी और इस तरह उन्होंने मुझे एक हीरोइन बनने की अनुमति दी थी. हालांकि, जिस तरह इंडस्ट्री काम करता है, वो मैं नहीं संभाल पाई, खासकर कास्टिंग काउच. मैंने फैसला किया कि, मैं इससे डील नहीं कर सकती हूं.”
रुपाली गांगुली वर्तमान समय में टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेस हैं और अनुपमा से वह पूरे देश में मशहूर हो गई हैं. एक्ट्रेस ने ‘सुकन्या’ से अपने करियर की शुरुआत की थी और ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ में उन्हें असली पहचान मिली थी.
यह भी पढ़ें
एक बच्ची की मां हैं 'स्वर्ण घर' एक्ट्रेस Sangita Ghosh, सिर्फ इस वजह से दुनिया से छिपाई प्रेग्नेंसी