Watch: इफ्तार पार्टी में हाथ जोड़ प्रेयर करती दिखीं Rupali Ganguly, लोग बोले- 'इनकी एक्टिंग नहीं रूकनी चाहिए'
Rupali Ganguly: अनुपमा स्टार रूपाली गांगुली की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वीडियो में एक्ट्रेस इफ्तार पार्टी में हाथ जोड़े हुए नजर आ रही हैं. जिसे देखकर लोग अब खूब कमेंट कर रहे हैं.

रूपाली गांगुली को अनुपमा से काफी पॉपुलैरिटी मिली है. वे इस शो में लीड रोल प्ले कर रही हैं और उनकी एक्टिंग को फैंस बेहद पसंद करते हैं. इन सबके एक्ट्रेस अपनी शो की टीम और निर्माता राजन शाही के साथ सोमवार को मुंबई में एक इफ्तार पार्टी में शामिल हुईं. इस पार्टी से अब रूपाली गांगुली की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. चलिए इसकी वजह जानते हैं
इफ्तार पार्टी से रूपाली गांगुली का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में रूपाली को अपने को-एक्टर्स रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला सहित अन्य लोगों के साथ एक इफ्तार पार्टी अटैंड करते देखा जा सकता है. सभी एक लंबी मेज पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि इफ्तारी पार्टी में शामिल हुई रूपाली इस दौरान प्रार्थना करने के लिए दोनों हाथ जोड़े नजक आईं.एक्ट्रेस की ये क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है. जिसके बाद नेटीजंस ने भी कमेंट करना शुरू कर दिया है.
View this post on Instagram
नेटिजंस ने किए वायरल वीडियो पर कमेंट
जहां इंटरनेट के एक सेक्शन ने रूपाली की तारीफ की तो वहीं एक अन्य सेक्शन का मानना था कि यह 'पूरी तरह से नॉर्मल' था. एक यूजर ने लिखा, "आप उनसे क्या उम्मीद करते हैं...नमाज पढ़ें?...वह अपने शिष्टाचार का पालन कर रही हैं जो बहुत सामान्य है." एक अन्य ने लिखा, "एक मुस्लिम होने के नाते मैं इस आयोजन की सराहना करता हूं. मुस्लिम और हिंदू एक पेज पर हैं." एक तीसरे यूजर ने लिखा, "तो क्या समस्या है??? अन्य धर्मों का सम्मान करना और अपने धर्म का पालन करना सही है.. यही तरीका होना चाहिए." वहीं कुछ ने तंज भी कसा, एक ने लिखा, " ये बस अनुपमा ही सोच सकती है, एक्टिंग नहीं रूकनी चाहिए." एक और ने लिखा, " नौटंकी." एक अन्य ने लिखा, " भाई एक्टिंग हैं एक्टिंग, प्रेयर करने के बाद कोई ये नहीं देखता कि किस-किस ने उसको देखा."
अनुपमा से लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं रूपाली गांगुली
बता दें कि रूपाली गांगुली ने अपने अब तक के करियर में कई हिट शो किए हैं लेकिन अनुपमा ने उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी दिलाई है. वे इस शो की लीड एक्ट्रेस हैं. इस शो को 2020 में शुरू किया गया था और पांच साल बाद भी ये दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है.
शो टीआरपी की लिस्ट में हमेशा नंबर वन की पोजिशन पर रहता है. फिलहाल अनुपमा में कई ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. जहां शो में राघव की एंट्री हो गई जिसका अनुपमा और राही से कुछ कनेक्शन है तो वहीं राही और प्रेम की लाइफ में तूफान मचाने के लिए रणदीप राय की एंट्री हुई है. देखने वाली बात होगी कि शो में अब क्या हाईवोल्टेज ड्रामा होने वाला है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
