Rupali Ganguly Swayamvar, Mika Di Vohti: टीवी इंडस्ट्री के नंबर वन सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में अपने किरदार से मशहूर हुईं एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने साल 2000 में ‘सुकन्या’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह ‘संजीवनी’ और ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ में काम करते हुए उन्होंने छोटे पर्दे पर अपनी एक अलग पहचान बना ली थी. हालांकि, इस बात में कोई दोराय नहीं है कि, वह सबसे सक्सेसफुल एक्ट्रेस ‘अनुपमा’ की वजह से बनी हैं.
हाल ही में, रुपाली गांगुली बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) के स्वयंवर शो ‘स्वयंवर: मीका दी वोटी’ (Swayamvar: Mika Di Vohti) में पहुंचीं, जहां उन्होंने अपनी झटपट शादी की कहानी बताई. एक्ट्रेस ने बताया कि, कैसे उन्होंने 12 साल तक अपने प्यार अश्विन के वर्मा (Ashwin K Verma) का इंतजार किया था और जैसे ही वह भारत आए तो इसके एक-दो दिन के अंदर ही अचानक उन्होंने शादी कर ली. एक्ट्रेस ने कहा, “मेरी शादी काफी अपरंपरागत तरीके से हुई थी. मैंने अपने पति का 12 साल तक इंतजार किया था. वह अमेरिका में थे और मैं भारत में रहना चाहती थी.”
इसके आगे रुपाली गांगुली ने कहा, “वह 4 फरवरी (2012) को भारत आए और कहा 'परसो शादी कर लेते हैं'. मैं डेली सोप कर रही थी. मैंने निर्माता से दो दिन की छुट्टी मांगी. उन्होंने कहा, 'तुम्हारा ट्रैक चल रहा है, तुम छुट्टी कैसे ले सकती हो? तुम्हें छुट्टी की क्या ज़रूरत है?' मुझे उन्हें बताना पड़ा कि, मैं शादी कर रही हूं. हमने अपने माता-पिता को बताया. मैं बहुत परेशान थी कि, शादी की कोई रस्म नहीं होगी. मैंने अपने एपिसोड की शूटिंग की और दो दिन की छुट्टी ली.”
रुपाली गांगुली ने अपनी 15 मिनट की शादी और 4 घंटे की मेहंदी स्टोरी भी शेयर की. उन्होंने कहा, “मैंने रात के 4 बजे तक भर-भर के मेहंदी लगवाई और साथ ही साथ हल्दी की रस्म भी हो गई. अगली सुबह 6 बजे रजिस्ट्रार को आना था. मैंने सुबह जाकर अपनी शादी की साड़ी खरीदी. मैंने उन्हें एक ब्लाउज दिया और कहा कि, ये ब्लाउज रेडी है, इसे मैच करके एक साड़ी दे दो.”
रुपाली गांगुली को तो जैसे-तैसे अपनी शादी की साड़ी मिल गई थी, लेकिन उनके पति फॉर्मल कपड़े में ही शादी के मंडप पर बैठे थे. एक्ट्रेस बताया, “मेरे पति को देर हो गई. वह शादी करने के लिए हवाई शर्ट और जींस में आए थे. उन्होंने सोचा कि, उन्हें बस साइन करना है. मेरे पिता ने मुझे 15 मिनट पहले कहा था कि, वह कन्यादान करना चाहते हैं. कोई पंडित नहीं था. किसी तरह हमने एक पंडित को पकड़ लिया, जो मुझसे ज्यादा व्यस्त निकले. अश्विन ने अपनी कार भी खड़ी नहीं की, पंडित दौड़कर नीचे उतरे और मंत्रों का जाप करने लगे. तो मेरी शादी 15 मिनट में और मेहंदी 4 घंटे में हो गई, लेकिन मेरे पास पति के रूप में एक हीरा है, जो मुझे हमेशा सपोर्ट करते हैं.”
यह भी पढ़ें
Sara Khan ने Shantanu Raje संग अफेयर पर तोड़ी चुप्पी, रिलेशनशिप को लेकर कह डाली ये बात