Rupali Ganguly: 'अनुपमा' का किरदार निभाने के बाद रुपाली गांगुली एक बड़ा नाम बन गई हैं. उन्होंने बहुत सारे टीवी शो किए हैं लेकिन अनुपमा में उनके किरदार ने सभी का ध्यान खींचा है. वह इस समय टॉप टीवी स्टार्स में से एक हैं और फैंस उन्हें बहुत पसंद करते हैं. अनुपमा आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं. इतना ही नहीं एक्ट्रेस को तीन बार दादा साहब फाल्के पुरस्कार में बेस्ट अभिनेत्री के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. 


'PM मोदी से सीखा गुजराती लहजा'


रुपाली एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं और उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से हर किसी को इंप्रेस किया है. हाल ही में उन्होंने इस बारे में खुलासा किया है कि उन्होंने अनुपमा की भूमिका के लिए आखिरकार कैसे तैयारी की थी. रुपाली ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बड़ी मदद ली. उन्होंने शेयर किया कि उन्होंने अपना गुजराती लहजा पीएम नरेंद्र मोदी से सीखा है. 






उन्होंने कहा कि उन्हें गुजराती लहजा सीखने में उनके पड़ोसी ने भी उनकी मदद की थी. रुपाली ने आगे नरेंद्र मोदी के भाषणों के बारे में बात की और कहा कि जब कोई उनके भाषण सुनता है, तो वह हिंदी में कुछ ऐसे शब्द बोलते हैं, जिनमें गुजराती लहजा होता है और वह इससे कतराते नहीं हैं.


पीएम मोदी से रुपाली गागुंली ने की थी मुलाकात


एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'जिस तरह से वह अपनी जड़ों को जमाए रखते हैं, वही मैंने अनुपमा के लिए चुना.' बता दें कि रुपाली ने हाल ही में कंटेंट क्रिएटर्स अवॉर्ड में हिस्सा लिया था और वह वहां जूरी मेंबर थीं. 






इस दौरान उन्होंने वहां पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और कार्यक्रम की वीडियोज सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर कीं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने की खुशी जाहिर करते हुए एक बड़ा नोट भी लिखा था. 


 


यह भी पढ़ें: खर्च चलाने के लिए जब 'द ग्रेट खली' को करनी पड़ी थी मजदूरी, फिर ऐसे चमका था किस्मत का सितारा