'10 बर्तन साथ में रहेंगे तो खटकेंगे ही...', 'अनुपमा' ने वनराज के साथ अपनी लड़ाई पर तोड़ी चुप्पी
Rupali Ganguly Sudhanshu Pandey Fight: हाल ही में, एक्ट्रेस रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे ने अपनी लड़ाई पर चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि उनके बीच सेट पर कैसा रिश्ता है.
!['10 बर्तन साथ में रहेंगे तो खटकेंगे ही...', 'अनुपमा' ने वनराज के साथ अपनी लड़ाई पर तोड़ी चुप्पी Anupamaa Fame Rupali Ganguly talked about her fight with Vanraj Aka Sudhanshu Pandey '10 बर्तन साथ में रहेंगे तो खटकेंगे ही...', 'अनुपमा' ने वनराज के साथ अपनी लड़ाई पर तोड़ी चुप्पी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/20/e3ad91c11dd69d5e3c3e5ab518592f0c1681984115838454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rupali Ganguly On Bond With Sudhanshu Pandey: स्टार प्लस शो ‘अनुपमा’ नंबर वन टीवी शो है, जो एक से बढ़कर एक सीरियल्स को पीछे कर टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है. कहानी से लेकर एक के बाद एक नए-नए ट्विस्ट्स तक शो की पॉपुलैरिटी दिन ब दिन बढ़ी है. शो के सभी किरदार भी काफी मशहूर हो गए हैं. उनकी रील और रियल लाइफ पर उनके फैंस की नजर रहती है. अक्सर चर्चाएं होती हैं कि सेट पर रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) की आपस में नहीं बनती है. अब रुपाली ने इसको लेकर एक खुलासा किया है.
रुपाली संग लड़ाई पर क्या बोले वनराज
कहा जाता है कि सेट ‘अनुपमा’ सीरियल में वनराज का किरदार निभा रहे सुधांशु पांडे और अनुपमा बनी रुपाली गांगुली के बीच दुश्मनी है. दोनों एक-दूसरे का मुंह देखना भी पसंद नहीं करते हैं. अब ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में रुपाली गांगुली और सुधांशु ने अपनी लड़ाई की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है. वनराज उर्फ सुधांशु ने कहा, “क्या होता है जब ऑडियंस को बाहर से जो चीजें सुनाई देती हैं या उनको पता चलती हैं. कई बार वे उसे सीरियसली ले लेते हैं और उस पर विश्वास कर लेते हैं. इसलिए जब भी हमसे सवाल किया जाता है, हम कहते हैं कि सेट पर आकर देख लोग हम कैसे रहते हैं.”
अनुपमा ने वनराज से लड़ाई पर कही ये बात
वहीं रुपाली गांगुली ने सुधांशु संग लड़ाई पर कहा, “जब आप दिन में 12 से 14 घंटे एक-दूसरे के साथ काम करते हैं तो आप फैमिली बन जाते हैं. जब आप फैमिली का पार्ट बन जाते हैं तो लड़ाई और डिफ्रेंसेस होते रहते हैं, यह बहुत नेचुरल है. 10 बर्तन साथ में रहेंगे तो खटकेंगे ही. मैं ईमानदारी से कहूं तो हम एक-दूसरे से बहुत लड़े हैं, लेकिन 3 दिन के बाद हम साथ में बैठे हैं और चिल किया है. यह होना तय है, क्योंकि हम दोनों ही एक स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी हैं. हम बेस्ट फ्रेंड्स नहीं हैं, लेकिन हम एक-दूसरे की रिस्पेक्ट करते हैं.”
यह भी पढ़ें- नमाज पढ़ते हुए Rakhi Sawant ने कर दी ऐसी गलतियां, देखकर भड़के लोगों ने कहा- ‘नमाज है या मजाक है’
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)