Anupamaa Goes Romantic: टीवी शो अनुपमा (Anupamaa) को लगातार दर्शकों का प्यार मिल रहा है. इस शो की पॉपुलेरिटी इतनी ज्यादा है कि ये हमेशा ही टीआरपी की लिस्ट में शुमार रहता है. शो में आने वाले ट्विस्ट एंड टर्न्स लगातार दर्शकों को शो से जोड़े हुए हैं. फैंस को शो में अनुज (Anuj Kapadia) यानी गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) और अनुपमा (Anupamaa) यानी रुपाली गांगुली (Ruapli Ganguly) की जोड़ी पसंद आ रही हैं. शो में अनुज और अनुपमा दोनों के बीच की गलतफहमियां अब दूर हो गई हैं और अनुपमा भी अपने प्यार को महसूस कर रही हैं. हाल ही में दोनों एक दूसरे के साथ रोमांस करते हुए नजर आए. वो एक दूसरे के प्यार में इस कदर डूबे हुए थे कि उन्हें बा का भी ध्यान नहीं रहा.  


रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly Goes Romantic) ने इसका एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अनुज, बा से बातें करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ अनुपमा बड़े प्यार से अनुज की ओर देखते हुए खो जाती है और 'मेरे नसीब में तू हैं या नहीं' गाने पर नाचने लगती हैं, अनुज जब उनकी और देखते हैं तो वो भी शरमा जाती हैं. वहीं दूसरी तरफ बा भी अनुज की खिंचाई करती हैं और मजाक करते हुए उनसे पूछती हैं क्या हुआ, तो अनुज भी वहां से हंसते हुए चले जाते हैं. रुपाली का ये वीडियो आते ही वायरल हो गया और फैंस को उनकी अदाये बहुत ज्यादा पसंद आ रही हैं. 



रुपाली गांगुली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वो अक्सर गौरव खन्ना के साथ इस तरह की वीडियो रील बनाती रहती हैं. वहीं शो की बात करें तो मालविका की एंट्री से अनुपमा में काफी बवाल मचा हुआ है. मालविका अपने भाई से झगड़ा करने के बाद शाह परिवार के साथ मिल गई हैं.