Sudhanshu Pandey Home: जब अनुपमा के वनराज ने खरीदा था पहला घर, बॉलीवुड के इस पॉपुलर एक्टर से है खास कनेक्शन
Sudhanshu Pandey Home: सुधांशू पांडे ने शो अनुपमा में वनराज का रोल प्ले किया था. एक्टर इंडस्ट्री के जाने माने स्टार हैं. उन्होंने अपने पहले घर से जुड़ी कहानी शेयर की है.
Sudhanshu Pandey Home: अनुपमा में वनराज शाह का रोल निभाने वाले एक्टर सुधांशू पांडे घर-घर में पहचाने जाते हैं. इस सीरियल में उन्होंने ग्रे कैरेक्टर प्ले किया था. इस शो और कैरेक्टर ने सुधांशू के करियर को नई पहचान दी. वो पॉपुलर स्टार बन चुके हैं. हाल ही में एक्टर ने अपने पहले घर के बारे में बात की.
सैफ अली खान से है सुधांशू के पहले घर का कनेक्शन
सुधांशू ने पिंकविला से बातचीत में कहा, 'जितना भी काम कर रहा था पर्याप्त नहीं था कि मैं घर खरीद पाऊं. 2005 में फाइनली हमने सोचा कि हमें र खरीदना चाहिए क्योंकि हमारी फैमिली थी और बेटे पैदा हो गया था. तो मुझे किसी ने घर दिखाया. जहां मैं रहता था उसके बिल्कुल बगल वाली बिल्डिंग में ही था. वो घर बिलॉन्ग करता था सैफ अली खान को. को वो उनकी प्रॉपर्टी थी और जब देखने गए तो मुझे लगा कि बहुत महंगी होगी.'
View this post on Instagram
इसके बाद सुधांशू ने अपने CA से कनेक्ट किया और पूछा कि क्या वो ये प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं. फिर सुधांशू ने खूब मेहनत की, कई फिल्में की और वो घर खरीद लिया. सुधांशू ने बताया, '31 में मैंने अपना पहला घर खरीदा था वहां से सिलसिला शुरू हुआ. वो बहुत सुंदर बड़ा 3 बेडरूम घर था जो हमने बहुत खूबसूरती से बनाया था.'
इस शो में दिखेंगे सुधांशू पांडे
वर्क फ्रंट पर सुधांशू पांडे ने अनुपमा छोड़ दिया है. शो में लीप के बाद एक्टर ने अनुपमा को बाय बाय बोल दिया. एक्टर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी अनाउंसमेंट की थी. सुधांशू अपने बैंड पर फोकस कर रहे हैं. वो अब करण जौहर के अपकमिंग रियलिटी शो Traitors में नजर आएंगे.