जब जैकी चैन ने Anupamaa के वनराज शाह के साफ कर दिए थे जूते, एक्टर बोले- 'मुझे सिखाया कि जमीन...'
Sudhanshu Pandey On Jackie Chan: सुधांशु पांडे ने हॉलीवुड फिल्म द मिथ में जैकी चैन के साथ काम किया है. उन्होंने उनके साथ का एक किस्सा शेयर किया है.
![जब जैकी चैन ने Anupamaa के वनराज शाह के साफ कर दिए थे जूते, एक्टर बोले- 'मुझे सिखाया कि जमीन...' anupamaa fame vanraaj shah aka sudhanshu pandey recalls Jackie Chan cleaning his shoes on film set जब जैकी चैन ने Anupamaa के वनराज शाह के साफ कर दिए थे जूते, एक्टर बोले- 'मुझे सिखाया कि जमीन...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/31/4047c8fbf1b981b117dfb8f2a607f9651717133053512355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sudhanshu Pandey Experience With Jackie Chan: टीवी सीरियल अनुपमा कई सालों से लोगों का मनोरंजन करता आ रहा है. शो में अनुपमा की पूरी स्टारकास्ट ने लोगों के दिलों में अपनी अलग जगह बना ली है. शो में वनराज शाह ने नेगेटिव किरदार निभाया है लेकिन फिर भी उन्होंने घर-घर में अपनी अलग पहचान बना ली है. अब लोग उन्हें सुधांशु नहीं बल्कि वनराज शाह के नाम से जानते हैं. सुधांशु ने टीवी में काम करने से पहले कई फिल्मों में भी काम किया है. अब सुधांशु ने जैकी चैन के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया है. सुधांशु ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि कैसे जैकी चैन ने एक बार उनके जूते साफ कर दिए थे.
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में सुधांशु ने जैकी चैन के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया. सुधांशु ने उनके साथ हॉलीवुड फिल्म द मिथ में काम किया था. इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि जैकी चैन ने उनके जूते साफ कर दिए. जिसे देखकर सुधांशु चौंक गए थे.
क्यों किए सुधांशु के जूते साफ
सुधांशु ने बताया कि 'फिल्म की शूटिंग के दौरान एक क्रू मेंबर को उनके जूते साफ करने के लिए असाइन किया गया था. एक दिन उसके पैर गंदे थे तो जगह गंदी ना हो इसके लिए जैकी चैन ने कपड़ा उठाया और मेरे जूते साफ कर दिए. इसे देखकर मैं चौंक गया. उस किस्से ने मुझे सिखाया कि जमीन से जुड़े रहना क्या होता है.'
अनुपमा छोड़ने वाले हैं एक्टर?
बीते कुछ समय से खबरें आ रही हैं कि वनराज शाह अनुपमा छोड़ने वाले हैं. शो छोड़ने की खबर पर भी सुधांशु ने चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा-मेरे मन में कभी शो छोड़ने का ख्याल भी नहीं आया है. मैंने कभी किसी को ये बात बोली भी नहीं है. मुझे लगता है जिस शो को हमने बनाया है इतने खून-पसीने, मेहनत से, उस शो को कैसे छोड़ सकता हूं. वनराज शाह का किरदार जो आइकॉनिक बन चुका है उसे कैसे छोड़ दूं.
ये भी पढ़ें: बेहद आशिकाना मिजाज के हैं Munawar Faruqui , दूसरी बेगम महजबीन कोटवाला से पहले इन हसीनाओं से लड़ा चुके हैं इश्क
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)