Anupamaa Stars: रुपाली गांगुली का शो अनुपमा फैंस का फेवरेट शो है. सीरियल टीआरपी रेटिंग्स में टॉप पर रहता है. शो में गौरव खन्ना अनुज कपाड़िया के रोल में थे. वहीं रुपाली गांगुली अनुपमा के किरदार में हैं. रुपाली गांगुली शो का अभी भी हिस्सा हैं. हालांकि, गौरव खन्ना शो छोड़ चुके हैं. शो में दोनों की केमिस्ट्री को फैंस ने बहुत पसंद किया था. अब गौरव के शो छोड़ने के बाद एक बार फिर दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिली है. 


रुपाली गांगुली को मिला अवॉर्ड


हाल ही में दोनों एक इवेंट में शामिल हुए. रुपाली और गौरव ITA अवॉर्ड में शामिल हुए. शो अनुपमा को बेस्ट सीरियल का अवॉर्ड भी मिला है. रुपाली को टीवी की आइकॉनिक पर्सनैलिटी का अवॉर्ड भी मिला है. गौरव खन्ना ने ये इवेंट होस्ट किया था. तो जैसे ही रुपाली अवॉर्ड लेने के लिए स्टेज पर आईं तो गौरव और उनके स्वीट MaAn मोमेंट देखने को मिले. स्टेज पर अनुपमा और अनुज का रोमांटिक अवतार नजर आया.






गौरव ने रुपाली को गोद में उठाया


दोनों ने साथ में डांस किया. अनुज यानी गौरव ने अनुपमा (रुपाली) को गोद में उठाया. दोनों को एक साथ देखकर फैंस इमोशनल हो गए हैं. यूजर्स का कहना है कि इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता.


गौरव खन्ना ने क्यों छोड़ा अनुपमा?
अनुपमा छोड़ने को लेकर गौरव ने कहा था- कुछ नहीं हुआ, शो की कहानी में लीप आ गया था. राजन सर ने मुझे एक महीना इंतजार करने को कहा था, लेकिन फिलहाल वो अनुज को कहानी में कहीं देख नहीं पा रहे हैं. तो मैंने एक महीने इंतजार किया लेकिन फिर ये एक महीना और खिंच गया. तो सर ने मुझे बुलाया और कहा कि वो स्टोरीलाइन में मुझे कहीं देख नहीं पा रहे हैं.


ये भी पढ़ें- ‘द गर्लफ्रेंड’ में नजर आएंगी रश्मिका मंदाना, सुनाई देगी विजय देवरकोंडा की आवाज