TV Serial TRP: फिर से टॉप पर पहुंचीं 'अनुपमा', 'झनक' ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को पछाड़ा, यहां देखें इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट
TV Serial TRP: 10वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट अब आ गई है. इस बार फिर झनक ने ये रिश्ता क्या कहलाता है को पछाड़ दिया है, वहीं अनुपमा फिर से टॉप पर हैं.
![TV Serial TRP: फिर से टॉप पर पहुंचीं 'अनुपमा', 'झनक' ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को पछाड़ा, यहां देखें इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट Anupamaa Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Jhanak Yeh Rishta Kya Kehlata Hai See trp report week 10 TV Serial TRP: फिर से टॉप पर पहुंचीं 'अनुपमा', 'झनक' ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को पछाड़ा, यहां देखें इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/15/272593c99f976b130a2e5144de5af8de1710488236022618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Barc TRP Report Week 10: 10वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट आ गई है. रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' शो एक बार फिर से टॉप पर है. अनुपमा की गिरफ्तारी का ट्रैक अच्छा काम कर रहा है. शो को 2.6 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं.
गुम है किसी के प्यार में
शक्ति अरोड़ा और भाविका शर्मा स्टारर ईशान और सावी की शादी का ट्रैक लोगों का दिल जीत रहा है. सावी को शादी के बाद काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि ईशान का परिवार और रीवा उससे नफरत करते हैं. शो को 2.3 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं जो कि पिछले हफ्ते से कम है.
झनक
हिबा नवाब और क्रुशाल आहूजा स्टारर झनक हाल ही में शुरू हुई और 100 से अधिक एपिसोड पूरे किए. झनक और अनिरुद्ध की कहानी ने दर्शकों के दिलों को छू लिया है. झनक और अनिरुद्ध की शादी का सच सामने आ गया है और यही बात शो के लिए काम आई होगी. शो को 2.3 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं और अब यह 'गुम है किसीके प्यार में' को कड़ी टक्कर दे रहा है.
View this post on Instagram
ये रिश्ता क्या कहलाता है
समृद्धि शुक्ला और शहजादा धामी स्टारर ये रिश्ता क्या कहलाता है ने सभी का ध्यान खींचा है. हालांकि इस बार टीआरपी में गिरावट देखने को मिल रही है. यह तीसरे स्थान पर था लेकिन इस बार रेटिंग गिर गई है. ऐसा लगता है कि रूही, अरमान और अभीरा का ट्राइएंगल अब उबाऊ हो गया है. शो को 2.2 रेटिंग मिली है.
पंड्या स्टोर
प्रियांशी यादव स्टारर पंड्या स्टोर इस हफ्ते पांचवें स्थान पर है. शो की रेटिंग बढ़ी है और इसे वापस प्यार मिल रहा है. इस हफ्ते शो को 1.8 रेटिंग मिली है.
शिव शक्ति: तप त्याग तांडव
शिव शक्ति: ताप त्याग तांडव हमेशा पांचवें स्थान में रहा है और लोगों ने इस पौराणिक शो पर प्यार बरसाया है. शो को 1.8 रेटिंग मिली है.
View this post on Instagram
इमली
अद्रिजा रॉय और साई केतन राव अभिनीत फिल्म इमली दिलचस्प मोड़ पर है. साईं केतन राव को सूर्या के रूप में दोबारा एंट्री करते हुए देखने के बाद शो में कई मोड़ आए. शो को 1.7 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं.
बातें कुछ अनकही सी
मोहित मलिक और सयाली सालुंखे स्टारर बातें कुछ अनकही सी खत्म हो गई है. शो के पिछले एपिसोड्स को काफी पसंद किया गया है. शो को 1.7 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं.
तेरी मेरी डोरियां
हिमांशी पाराशर और विजयेंद्र कुमेरिया स्टारर तेरी मेरी डोरियां में भी कुछ दिलचस्प मोड़ आए हैं. अंगद और साहिबा की कहानी में नया मोड़ आ गया है. शो को 1.7 रेटिंग मिली है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
तारक मेहता का उल्टा चश्मा फिर से टॉप टेन में आ गया है. पोपटलाल के जन्मदिन एपिसोड ने सभी का ध्यान खींचा है. दिलीप जोशी स्टारर इस शो को 1.7 रेटिंग मिली है.
यह भी पढ़ें: 'कोरोना वायरस है वो...', राखी सावंत ने सोमी खान को दी सलाह तो भड़के आदिल खान, बोल दी ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)