New Year 2023: ‘गुम है...’ के पाखी-विराट से ‘कुंडली भाग्य’ की प्रीता तक, आपके फेवरेट सितारों ने ऐसे मनाया अपना नया साल, देखें झलकियां
TV Stars New Year Celebration: नए साल के मौके पर दुनिया भर में जश्न हुआ. आपके फेवरेट शोज के सितारों ने भी इस मोमेंट को धूमधाम से सेलिब्रेट किया. आइए दिखाते हैं आपको इसकी झलकियां.
![New Year 2023: ‘गुम है...’ के पाखी-विराट से ‘कुंडली भाग्य’ की प्रीता तक, आपके फेवरेट सितारों ने ऐसे मनाया अपना नया साल, देखें झलकियां Anupamaa Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Pakhi Virat Kundali Bhagya Preeta Shraddha Arya TV Celebrities New Year Celebration New Year 2023: ‘गुम है...’ के पाखी-विराट से ‘कुंडली भाग्य’ की प्रीता तक, आपके फेवरेट सितारों ने ऐसे मनाया अपना नया साल, देखें झलकियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/01/0462a9886a60bc2b6db2ed30274afb481672553921466454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
TV Stars New Year Celebration: हर तरफ नए साल की धूम है. आम आदमी से लेकर सेलिब्रिटीज तक, सभी नए साल के जश्न में डूबे हुए हैं. आपके फेवरेट सीरियल के सितारों ने भी रियल लाइफ में खास अंदाज में नया साल एंजॉय किया. अनुपमा (Anupamaa) से लेकर ‘कुंडली भाग्य’ और ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) तक, चलिए बताते हैं कैसे इन सितारों ने मनाया अपना नया साल.
‘अनुपमा’ की ‘काव्या’ और ‘किंजल’ का न्यू ईयर
काव्या उर्फ मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) ने पति महाक्षय चक्रवर्ती और दोस्तों के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट किया.
वहीं, शो में ‘किंजल’ बनीं निधि शाह ने न्यू ईयर पर दोस्तों के साथ पार्टी की. एक्ट्रेस ब्लैक आउटफिट में गॉर्जियस लग रही थीं.
‘कुंडली भाग्य’ की प्रीता अरोड़ा
‘कुंडली भाग्य’ में प्रीता बनीं श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने रियल लाइफ हसबैंड पति राहुल नागल के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट किया. ग्रे कलर के गाउन में श्रद्धा देखते ही बन रही थीं. उनके पति भी हैंडसम लग रहे थे.
View this post on Instagram
‘गुम है किसी के प्यार में’ के पाखी और विराट
‘गुम है किसी के प्यार में’ पाखी और विराट का रोल प्ले कर रहे ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) और नील भट्ट (Neil Bhatt) रियल लाइफ में पति-पत्नी हैं. दोनों ने ढेर सारी मस्ती के साथ अपना नया साल मनाया.
‘ये है चाहतें’ की प्रीशा
पॉपुलर टीवी शो ‘ये है चाहते हैं’ में प्रीशा खुराना का रोल प्ले कर रहीं सरगुन कौर लूथरा (Sargun Kaur Luthra) ने गुरुद्वारे में अपना नया साल मनाया. एक्ट्रेस ने भगवान का आशीर्वाद लेकर नए साल की शुरुआत की.
'बड़े अच्छे लगते हैं 2' की प्रिया
'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में प्रिया कपूर का रोल प्ले कर रहीं दिशा परमार (Disha Parmar) ने पति राहुल वैद्य और दोस्तों के साथ पार्टी कर नए साल का जश्न मनाया. इस दौरान वह रेड कलर की ड्रेस में बेहद सुंदर लग रही थीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)