Anupamaa Update: अनुज की पहली शादी की खबर से टूट गईं अनुपमा, आने वाला है शो में कई और चौंकाने वाला मोड़
Anupamaa Upcoming Episode: अनुपमा (Rupali Ganguly) से शादी करने के लिए अनुज कपाड़िया (Gaurav Khanna) के छिपे हुए इरादों का खुलासा जल्द हो जाएगा. सच्चाई सामने आने के बाद क्या होगा अनुपमा का हाल.

Anupamaa Upcoming Twists: 'अनुपमा' (Anupamaa) में दर्शकों के लिए वाकई में चौंकाने वाला मोड़ आने वाला है. शो में इस बात का खुलासा होगा कि अनुज (Anuj) के पूरे एडॉप्शन ट्रैक के पीछे गलत मंशा है. ऐसा लग रहा है कि उसकी पहली शादी से एक बेटी है और वो उसकी कस्टडी चाहता है. अनुज ने बच्ची की कस्टडी को और आसान बनाने के लिए अनुपमा ((Anupamaa) से शादी रचाई है. धीरे-धीरे फैंस को पता चल जाएगा कि अनुज (Anuj) पहले से शादीशुदा था. शो में ये भी साफ हो जाएगा कि अनुज ने पहली पत्नी से तलाक लेने के बाद अनुपमा (Anupamaa) से शादी की या नहीं. शादी के पीछे उसका मकसद अपने बच्ची की कस्टडी लेना है या कुछ और.
अनुपमा (Anupamaa) आगे चलकर और दिलचस्प मोड़ लेने वाला है. अनुज का असली चेहरा अब सबके सामने आने वाला है. शो में धीरे-धीर ये पता चलेगा कि अनुज ने अनुपमा (Anupamaa) से शादी की ताकि वो अपनी बेटी की कस्टडी के लिए लड़ सके. उसके लिए बेटी की कस्टडी हासिल करना और आसान हो सके. अनुज ने अनुपमा (Anupamaa) से मुलाकात की पूरी योजना बनाई थी इस बात से भी जल्द ही पर्दा उठेगा. बेटी को हक दिलाने के लिए वो सारी हदें पार कर देगा. उसकी कस्टडी हासिल करने के लिए उसने ये पूरी प्लाटिंग की.
क्या बेटी की खातिर अनुज ने दिया अनुपमा को धोखा:
अब आगे चलकर अनुपमा (Anupamaa) को भी ये पता चल जाएगा कि अनु का असली पिता आखिर है कौन. ऐसा लगता है कि ये कोई और नहीं बल्कि अनुज कपाड़िया ही है. अनुपमा (Anupamaa) के सामने जब ये सच्चाई आएगी वो पूरी तरह से टूट जाएगी. शो में जल्द ही अनुज की पहली पत्नी की एंट्री होगी जो कि अनुपमा (Anupamaa) के लिए नई मुसीबतें खड़ी करेगी. अनुज (Anuj) पर किसका अधिकार होगा इसकी लड़ाई भी आपको शो में देखने को मिलेगी. इसके अलावा घर में अंकुश और उनकी पत्नी बरखा के लिए पार्टी रखी जाएगी. हालांकि अनुज इस पार्टी के बजाय अनुपमा (Anupamaa) के घर पग फेरा रसम में दिलचस्पी दिखाता नजर आएगा.
आगे चलकर अनुपमा (Anupamaa) में काफी खुलासे होंगे जिससे अनुपमा की जिंदगी में भूचाल आता दिखेगा. इन सब से पार पाने में अनुपमा (Anupamaa) कितना हौंसला दिखाती है ये देखना दिलचस्प होगा.
ये भी पढ़ें:
एक्स मंगेतर Rashmika Mandanna के साथ ऐसे हैं Rakshit Shetty के रिश्ते, किया खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

