Anupamaa की ‘काव्या’ ने अपने रियल ‘वनराज’ के साथ कर दिया ऐसा प्रैंक, पति का हो गया बुरा हाल
Madalsa Sharma Prank: 'अनुपमा' में काव्या का किरदार निभा रहीं काव्या उर्फ मदालसा शर्मा ने अपने पति महाक्षय चक्रवर्ती के साथ एक मजेदार प्रैंक किया है. देखिए वीडियो.

Madalsa Sharma Video: साल 2020 में स्टार प्लस पर शुरू हुआ टीवी शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) ने अच्छे-अच्छे सीरियल्स को पीछे कर दिया है. टीआरपी में भी इस शो का दबदबा बरकरार है. हर हफ्ते शो अक्सर नंबर वन पर रहता है. शो के जरिए कई किरदार भी घर-घर में मशहूर हो गए हैं, जिनमें से एक काव्या (Kavya) भी है. अनुपमा की सौतन और वनराज (Vanraj) की दूसरी पत्नी काव्या ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह अपने पति के साथ एक मजेदार प्रैंक करती नजर आईं.
काव्या का असली नाम मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) है. उन्होंने रियल लाइफ में बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) के बेटे महाक्षय चक्रवर्ती (Mahaakshay Chakraborty) से शादी की है. महाक्षय भी एक्टर हैं, जो हॉन्टेड 3 समेत कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. मदालसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने पति के साथ झलकियां शेयर करती रहती हैं.
काव्या ने पति के साथ किया प्रैंक
हाल ही में, मिथुन चक्रवर्ती की बहूरानी मदालसा शर्मा ने अपने पति के साथ मजेदार प्रैंक किया, जिससे महाक्षय काफी डर गए. एक्ट्रेस ने इसका वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, महाक्षय बेड पर सोए हुए होते हैं और मदालसा अचानक से उनके पास आती हैं और कान में तेजी से चिल्लाने लगती हैं. काव्या की आवाज सुनकर महाक्षय बहुत ज्यादा चौंक जाते हैं और डर भी जाते हैं. इसके साथ काव्या ने कैप्शन में लिखा है, “जब प्रैंक प्लान के हिसाब से सही जाता है.”
‘अनुपमा’ का लेटेस्ट ट्रैक
बात करें ‘अनुपमा’ की तो इन दिनों कहानी अनुज-अनुपमा के अलावा काव्या और वनराज के इर्द-गिर्द भी घूम रही है. काव्या हमेशा से कहानी का एक अहम पार्ट रही हैं. इन दिनों शो में काव्या और वनराज के बीच खटपट चल रही है. वहीं, माया जल्द ही माया की सच्चाई अनुपमा के सामने लाएगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

