Anupamaa: समर की मौत के बाद अलग होंगे अनु और अनुज? फैंस बोले- 'ये क्या बकवास है, इससे अच्छा तो शो बंद कर दो...'
Anupamaa Latest Promo: अनुपमा के नए प्रोमो ने सभी को हैरान कर दिया है. समर की मौत के बाद अनु और अनुज के अलग होने पर फैंस काफी निराश हो रहे हैं. कुछ फैंस बोल रहे हैं इससे अच्छा तो शो ही बंद कर दो.
![Anupamaa: समर की मौत के बाद अलग होंगे अनु और अनुज? फैंस बोले- 'ये क्या बकवास है, इससे अच्छा तो शो बंद कर दो...' Anupamaa latest promo Anu and Anuj to separate after Samar death fans get upset Anupamaa: समर की मौत के बाद अलग होंगे अनु और अनुज? फैंस बोले- 'ये क्या बकवास है, इससे अच्छा तो शो बंद कर दो...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/20/9ba07c48ac7a471e3d9c8730d10fc52e1695212200365618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anupamaa Serial: रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे स्टारर अनुपमा सीरियल से अभी तक फैंस का दिल जीत रहे हैं. शो को शुरुआत से ही पूरी कास्ट को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. यह शुरुआत से ही टीआरपी चार्ट पर टॉप टीवी शो रहा है. अनुपमा की कहानी हमेशा अपनी सादगी के लिए पसंद की गई है, लेकिन अब इसकी कहानी में अलग-अलग ट्विस्ट लाने पर निर्माताओं पर फैंस का गुस्सा फूट रहा है. हाल ही में शो का प्रोमो रिलीज हुआ.
समर की मौत के बाद अलग होंगे अनु और अनुज?
लेटेस्ट प्रोमो में हम कहानी को समर पर फोकस करते हुए देखेंगे. समर और डिंपी जल्द ही माता-पिता बन जाएंगे और शाह परिवार इससे बेहद खुश है. हालांकि, उनकी ख़ुशी ज़्यादा समय तक नहीं रहेगी क्योंकि प्रोमो ने सभी को चौंका दिया है.
अनुपमा का नया प्रोमो
प्रोमो में दिखाया गया है कि शो में समर की मौत हो जाएगी. परिवार के लोग समर को लाते नजर आ रहे हैं. उसे मृत देखकर परिवार सदमे में आ जाएगा. वनराज समर की मौत के लिए अनुज को दोषी ठहरा रहा है. इससे एक बार फिर अनुज और अनुपमा का अलगाव सामने आएगा. अनु को ये बताकर अनुज को बड़ा आश्चर्य देना था कि मालती देवी उसकी असली मां है. लेकिन दुर्भाग्य से, अनुज पर उसके अपने बेटे को उससे छीनने का आरोप लगाया जाता है. यह प्रोमो शहर में चर्चा का विषय बन गया है. फैंस प्रोमो से खुश नहीं हैं क्योंकि वे अनु और अनुज को अलग नहीं देखना चाहते हैं.
अनुपमा के नए प्रोमो से फैंस हुए परेशान
फैंस अनुज जैसे खूबसूरत किरदार को खराब करने के लिए निर्माताओं से नाराज हैं. अनुपमा और अनुज की जोड़ी को दर्शक खूब पसंद करते हैं. उन्हें प्यार से #Maan कहा जाता है लेकिन यह अलगाव दर्शकों को पसंद नहीं आया. एक यूजर ने लिखा, "अनुज के अपर ब्लेम कर के इस का रोल खराब मत करो कहानी में कुछ मिल नहीं रहा तो हैप्पी एंडिंग कर दो".
दूसरे यूजर ने लिखा, "ये क्या बकवास है कि उन्हें यह ट्रैक नहीं लाना चाहिए था. अब जब प्रोमो रिलीज हुआ है तो मुझे ऐसा लग रहा है कि अधिक ने समर को मार डाला और अनुज किसी कारण से यह बात छिपा रहा है', कुछ लोगों का मानना है कि मेकर्स सिर्फ टीआरपी वापस पाने के लिए इन दोनों को अलग करने का प्लान बना रहे हैं.
यह भी पढ़ें: KBC 15: केबीसी के सेट पर Amitabh Bachchan ने लुंगी में लगाई दौड़, बोले- 'कौन कहता है...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)