Anupamaa -YRKKH Latest Update: टीवी शो अनुपमा इन दिनों छाया हुआ है. शो में हाल ही में एपिसोड में दिखाया गया कि बा और बापूजी की तबियत खराब हो जाती हैं. वहीं छोटी अनु भी बीमार पड़ जाती है और इस सब में फंस जाती है अनुपमा. अनुपमा को समझ नहीं आ रहा कि वो कैसे सब कुछ मैनेज करें. लेकिन अनुज उसकी ये मुश्किल हल कर देता है और बा-बापूजी को कपाड़िया मेंशन ले आता है. ये देखकर अनुपमा बहुत खुश हो जाती है.


हालांकि, बा औ बापूजी को वहां देखकर मालती देवी भड़क जाती है. मालती देवी को उनका यहां आना पसंद नहीं आता है, लेकिन वो अनुज की वजह से चुप रहती है. हालांकि, बा और बापूजी को ये एहसास हो गया है कि मालती देवी को उनका यहां आना रास नहीं आया है. वहीं दूसरी तरफ डिंपी और काव्या शाह हाउस में अकेली रह रही हैं. कुछ लड़के डिंपी को छेड़ रहे हैं, जिससे डिंपी काफी डरी हुई है. शो में अब आने वाले एपिसोड्स में काफी हंगामा होने वाला है. 


अरमान ने रूही को दिया सरप्राइज


वहीं शो ये रिश्ता क्या कहलाता है कि बात करें तो इस शो में दिखाया जा रहा है कि अक्षरा और अभिरा ने युवराज को जेल पहुंचाने की कसम खा ली है. वहीं पौद्दार फैमिली में रंगोली  कॉम्पिटिशन होता है. काजल और विद्या के बीच में रंगोली कॉम्पिटिशन होता है और माधव काजल को सपोर्ट करता है. वहीं अरमान रूही के लिए सरप्राइज प्लान करता है और हवाई फायर में रूही का नाम लिखवाता है. वहीं अपने नाम को आसमान में देखकर रूही काफी खुश होती है. अरमान रुही से प्यार करता है. लेकिन घरवाले रूही की शादी रोहित से करवाने का प्लान कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Rubina Dilaik Dance Video: प्रेग्नेंसी में रुबीना दिलैक ने किया सालसा डांस, वीडियो देख फैंस बोले- 'डिलीवरी हो गई है क्या?'