Anupamaa Serial Update: बदले-बदले से नजर आ सकते हैं 'अनुपमां' के 'वनराज', सोशल मीडिया पर मिल रही नफरत के बाद मेकर्स ने की किरदार बदलने की तैयारी!
स्टार प्लस के पॉपलुर शो अनुपमां में जल्द ही नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा. रिपोर्ट्स की माने तो शो में वनराज के कैरेक्टर को मिल रही नफरत को देखते मेकर्स इसे बदलने की तैयारी कर रहे हैं.
![Anupamaa Serial Update: बदले-बदले से नजर आ सकते हैं 'अनुपमां' के 'वनराज', सोशल मीडिया पर मिल रही नफरत के बाद मेकर्स ने की किरदार बदलने की तैयारी! Anupamaa makers change Vanraj Role After receiving lots of hate on social media? Anupamaa Serial Update: बदले-बदले से नजर आ सकते हैं 'अनुपमां' के 'वनराज', सोशल मीडिया पर मिल रही नफरत के बाद मेकर्स ने की किरदार बदलने की तैयारी!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/28/a367b0e741df7a0f025598248098a9ed_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दर्शक अक्सर अपने फेवरेट शो से खुद को इतना कनेक्ट कर लेते हैं कि उन्हें शो के नेगेटिव किरदार से भी नफरत होने लगती है. ऐसी ही नफरत इन दिनों 'अनुपमा' (Anupamaa) सीरियल में वनराज का किरदार निभाने वाले अभिनेता सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) को झेलनी पड़ रही हैं. एंटरटेनमेंट वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ की खबर के मुताबिक सोशल मीडिया पर वनराज को मिल रही नफरत को देखते हुए मेकर्स अब उनके रोल में बदलाव की तैयारी कर रहे हैं.
वनराज हुए सोशल मीडिया पर ट्रोल
आने वाले हफ्तों में अनुपमां सीरियल और भी दिलचस्प होने जा रहा है. दरअसल इन दिनों इस शो में अनुपमा (रूपाली गांगुली) और अनुज कपाड़िया (गौरव खन्ना) के बीच नजदीकियां दिखाई जा रही हैं. जो दर्शकों को काफी पसंद आ रही हैं वहीं दूसरी तरफ उनके पति वनराज को लेकर दर्शकों की नफरत बढ़ती जा रही है.
इससे पहले जब वनराज और अनुपमा के तलाक के दौरान दर्शक चाहते थे कि दोनों के बीच की दूरी खत्म हो जाए और वनराज काव्या की जगह अनुपमा को अपना लें. लेकिन तब मेकर्स ने नया ट्विस्ट डाल दिया.
फैंस को पसंद आई अनुपमा-अनुज की जोड़ी
बहरहाल इन दिनों शो में अनुपमा और अनुज कपाड़िया के बीच जो कैमिस्ट्री दिखाई जा रही हैं वो दर्शकों को काफी पसंद आ रही हैं. फैंस को उनके बीच किसी का आना रास नहीं आ रहा, चाहे वो वनराज ही क्यों न हो. यही वजह है कि वनराज को फैंस के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है. फैंस को ये बात बुरी लग रही है कि अनुपमा से तलाक और काव्या से शादी के बावजूद वो इधर से उधर क्यों घूम रहा है. अनु को ताना क्यों मार रहा है. हमेशा उसे नीचा दिखाने की कोशिश कर रहा है.
वनराज के इस व्यवहार को देखते हुए फैंस सोशल मीडिया पर लोग उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं. हालांकि मेकर्स को लगा था कि फैंस अनुपमा की जिन्दगी में आए नए शख्स को पसंद नहीं करेंगे. उन्होंने सोचा भी नहीं था कि ये दांव उलटा पड़ जाएगा. इस नए डेवलेपमेंट को देखते हुए अब मेकर्स वनराज के चरित्र में बदलाव करने जा रहे हैं ताकि लोगों के गुस्से को कम किया जा सके,
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)