Anupamaa के सेट पर हुई थी क्रू मेंबर की दर्दनाक मौत, अब फैमिली को मिला 10 लाख का मुआवजा
Anupama: टीवी शो 'अनुपमा' के सेट पर हाल ही में एक क्रू मेंबर की मौत हुई थी. अब इस मामले पर एक अपडेट सामने आई है. खबरों की मानें तो अब मृतक की फैमिली को प्रोडक्शन टीम ने 10 लाख का मुआवजा दिया है.
Anupama Crew Member Death Case: टीवी शो 'अनुपमा' (Anupama) के सेट पर कुछ दिन पहले एक बड़ा हादसा हुआ था. दरअसल सेट पर एक क्रू मेंबर की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई थी. जिसके बाद मृतक के परिवार को मुआवजा देने का ऐलान किया गया था. वहीं अब खबर सामने आई है कि शो के प्रोडक्शन हाउस ने मृतक के परिवार को 10 लाख रुपए का मुआवजा दिया है.
मृतक की फैमिली को मिला 10 लाख का मुआवजा
दरअसल हाल ही में 'अनुपमा' के मेकर्स ने एक स्टेंटमेंट जारी की है. जिसमें मृतक अजित कुमार मंडल के साथ हुए हादसे पर दुख जताया गया. साथ ही इसमें ये भी कहा गया है कि जब ये हादसा हुआ तो मृतक के परिवार को तुरंत बुला लिया गया था. साथ ही प्रोडक्शन हाउस ने अस्पताल के बिल और बाकी सभी खर्चों की भी पूरी जिम्मेदारी ली है.
View this post on Instagram
‘अनुपमा’ की टीम ने दी मृतक के परिवार को सांत्वना
इस बयान में कहा गया है कि मृतक अजीत कुमार के परिवार को मुआवजे के तौर पर 10 लाख रुपए दिए गए हैं. साथ ही हमारी पूरी टीम इस दुख की घड़ी में उनके साथ भी खड़ी है. इसके अलावा मृतक के शव और उनके परिवार को होमटाउन पहुंचाने का काम भी प्रोडक्शन हाउस द्वारा किया जाएगा. भगवान अजीत कुमार की आत्मा को शांति दें.
14 नवंबर को सेट पर हुई थी क्रू मेंबर की मौत
बता दें कि 'अनुपमा' के सेट पर ये हादसा 14 नवंबर को हुआ था. जब कैमरा अटेंडेंट के तौर पर काम कर रहे अजीत कुमार को बिजली का झटका लगा था. जानकारी के अनुसार उन्होंने गलती से लाइव वायर छू लिया था. जिसकी वजह से उनकी सेट पर ही मौत हो गई थी. इस हादसे से शो की टीम को गहरा सदमा लगा था.
बता दें कि ‘अनुपमा’ में रुपाली गांगुली मेन लीड में हैं. जो अपनी एक्टिंग से लोगों का खूब दिल जीत रही है. वहीं शो टीआरपी की लिस्ट में भी पहले नंबर पर बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- क्यों भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार कहलाते हैं पवन सिंह, एक्टर ने खुद कर दिया खुलासा