Anupamaa: मालती देवी का गुस्सैल तांडव देख खड़े हो जाएंगे रौंगटे,अनुपमा की जिंदगी में आया भयानक तूफान
Anupamaa Latest Episode: अनुपमा शो में मालती देवी के साथ अनुपमा ने धोखा कर दिया है. ऐसे में गुरूमां के साथ विश्वासघत हो गया है. ये वो ही गुरू मां है जिन्होंने मुसीबत में अनुपमा का साथ दिया था.
![Anupamaa: मालती देवी का गुस्सैल तांडव देख खड़े हो जाएंगे रौंगटे,अनुपमा की जिंदगी में आया भयानक तूफान Anupamaa Malti Devi Furious At Anu As She Did Tandav Dance Will Guru Ma Going To Destroy Anupamaas Life Anupamaa: मालती देवी का गुस्सैल तांडव देख खड़े हो जाएंगे रौंगटे,अनुपमा की जिंदगी में आया भयानक तूफान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/15/7a6d8165472eaf74070fb187734e85dd1689412767739711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anupamaa New Twist: अनुपमा शो में मालती देवी बिफरती दिख रही है, क्योंकि अनुपमा ने जो उसे पीड़ा दी है वो उसे विश्वासघात के तौर पर देख रही है. आने वाले एपिसोड में अनुपमा बर्बादी के रास्ते पर चलती दिखेगी. गुरू मां उसे खुद चैलेंज दे चुकी है कि अब उसका तांडव शुरू होगा.
अनुपमा की जिंदगी को नर्क करेगी मालती देवी?
मालती देवी का रौद्र रूप देखने को मिला है. अनुपमा को अमेरिका भेजने की जद्दोजहद करने वालीं मालती देवी ही थीं. इतनी मेहनत से मालती देवी ने अनुपमा को एक काबिल और आत्मनिर्भर शख्सियत में तब्दील किया था. उसे नई राह और उम्मीद का दामान थमाया था. लेकिन अंत में अनुपमा उसे गर्द में चली गई जहां से वह आई थी. अनुपमा ने मालती देवी के किए कराए पर पानी फेर दिया.
इतना ही नहीं अनुपमा की वजह से ही मालती देवी का नाम अब विदेश में खराब हो जाएगा. गुरू मां का इवेंट कैंसिल होना उसके लिए काफी शर्मिंदगी उठाने जैसा होगा. ऐसे में अब अनुपमा पर मालती देवी का गुस्सा बरसेगा.
मालती देवी गुस्से में करेगी तांडव, अब अनुपमा की खैर नहीं
अनुपमा शो आने वाले एपिसोड में जब अनुपमा अनुज को रोते हुए कहेगी कि वे छोटी को छोड़कर नहीं जा पाई, तभी पीछे से मालती देवी अनुपमा से सवाल करेगी कि उसने ममता के लिए मालती देवी को नुकसान के हवाले कर दिया. इसके बाद मालती देवी अनुपमा को पूरे परिवार के सामने जोरदार तमाचा मारेगी.
इसके बाद भी मालती देवी का गुस्सा शांत नहीं होगा. शो में दर्शकों को मालती देवी का तांडव भी देखने को मिलेगा. अब शो में आगे क्या होने वाला है मालती देवी अनुपमा को क्या नुकसान पहुंचाएगी, अनुपमा का ऐसा क्या कमजोर प्वॉइंट है जिसके साथ मालती देवी खेलेगी? ये तो वक्त ही बताएगा.
ये भी पढ़ें: Anu Hasan Birthday: 'इंदिरा' बन दुनिया पर छा चुकी हैं अनु, फिर 'कॉफी' पिलाकर जीत लिया जहां
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)