‘अनुपमा’ के अनुज पर डोरे डालने वाली ‘माया’ को रियल लाइफ में इस एक्टर से हो गया था प्यार, इस वजह से हुआ था ब्रेकअप
Chhavi Pandey Affair: ‘अनुपमा’ में माया बनकर अनुज कपाड़िया को पत्नी से दूर करने वाली टीवी एक्ट्रेस छवि पांडे भी रियल लाइफ में किसी से प्यार करती थीं, लेकिन उनका ब्रेकअप हो गया था.
Chhavi Pandey Love Life: टीवी एक्ट्रेस छवि पांडे (Chhavi Pandey) इन दिनों पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में दिखाई दे रही हैं. वह शो में माया (Maya) के किरदार से काफी लाइमलाइट बटोर रही हैं. शो में दिखाया जा रहा है कि वह ‘अनुपमा’ के पति अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia) को पाना चाहती है और इसलिए वह उस पर डोरे डालने का कोई मौका नहीं गंवा रही है. पति-पत्नी को अलग कर कपाड़िया हाउस में अपनी जगह बनाने की माया फुल ऑन प्लानिंग कर रही हैं. शो में भले ही वह अनुज का प्यार पाना चाहती हों, लेकिन रियल लाइफ में वह सिंगल हैं.
इस एक्टर से प्यार करती थीं छवि पांडे
‘काल भैरव रहस्य’, ‘एक बूंद इश्क’ और ‘एक हसीना थी’ जैसे हिट टीवी शोज में काम कर चुकीं छवि पांडे आज अकेले अपनी जिंदगी बिता रही हैं, लेकिन एक वक्त था, जब वह एक टीवी एक्टर के प्यार में पागल थीं. वह टीवी के मशहूर अभिनेता प्राचीन चौहान (Pracheen Chauhan) को डेट कर रही थीं. दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को कबूल नहीं किया, लेकिन खबरें जोरों पर थीं कि दोनों एक-दूसरे के प्यार में पागल थे. उनका रिश्ता तीन सालों तक चला और फिर लॉन्ग डिस्टेंस ने उनके बीच के प्यार को खत्म कर दिया.
View this post on Instagram
क्यों हुआ था छवि पांडे का ब्रेकअप?
बॉम्बे टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्राचीन और छवि ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था. उनका रिश्ता अच्छा खासा चल रहा था, इसी बीच उनका रिलेशनशिप लॉन्ग डिस्टेंस हो गया. कहा जाता है कि एक शो की शूटिंग के लिए छवि को मुंबई से कुछ समय के लिए शिफ्ट होना पड़ा तो दोनों लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को मैनेज नहीं कर पाए. आखिर में दोनों ने अपने रास्ते अलग करने का फैसला किया.
View this post on Instagram
किसी को डेट नहीं करना चाहतीं छवि!
एक बार छवि पांडे ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हे अपनी जिंदगी में किसी शख्स की जरूरत नहीं है. वह सिर्फ काम पर ध्यान देना चाहती हैं और अपने पैरेंट्स को प्राउड फील कराना चाहती हैं. वहीं, प्राचीन ने भी छवि के साथ अपने रिश्ते पर चुप्पी साधे रखी.