Anupamaa New Promo: राघव की बेटी है राही, क्या होगा जब दोनों का होगा आमना-सामना? 'अनुपमा' में आने वाला है महा ट्विस्ट
Anupmaa:अनुपमा सीरियल में हर दिन कुछ ना कुछ नया देखने को मिलता है. फिलहाल शो का नया प्रोमा आया है जिसे देखने के बाद लग रहा है कि अब अनुपमा में महा ट्विस्ट आने वाला है.

Anupmaa Promo: अनुपमा टीवी का मोस्ट पॉपुलर सीरियल है. इस सीरियल में कुछ ना कुछ हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहता है जो दर्शकों को शो से भी बांधे रखता है. फिलहाल कोठारी हाउस में काफी बवाल मचा हुआ है. प्रेम और राही राही गुस्से में आकर कोठारी हाउस छोड़ देंगे. इस बीच अनुपमा में बड़ा ट्विस्ट भी आने वाला है. शो के नए प्रोमो से यही पता चल रहा है.
दरअसल अनुपमा के नए प्रोमो में दिखाया गया है कि राघव की बेटी राही है. हालांकि अभी तक ये बात किसी को नहीं पता है. ना ये बात अनुपमा जानती है ना ही राघव और ना राही. लेकिन जब पिता और बेटी का एक दूसरे से आमना-सामना होगा तो राही की मुश्किलें भी बढ़ जाएंगी. दरअसल जेल में ही राघव राही पर हमला कर देगा.
राघव के जख्मों पर मरहम लगाएगी अनुपमा
प्रोमो मे दिखाया गया है कि अनुपमा जेल में कैदियों को डांस सीखा रही है तभी उसका सामना राघव से होता है. राघव बेहोश होने वाला बोता है तो अनुपमा उसे गिरने से बचाती है. इसके बाद अनुपमा राघर के हाथ पर जख्म देखती है और उन पर मरहम लगाने लगती है. वो राघव से पूछती है कि आपको ये चोट लगी कैसे? आप कहां गए थे ये सुनकर राघव अपना हाथ खींच लेता है. ये देखकर अनुपमा हैरान रह जाती है. इसके बाद अनुपमा के फोन की रिंग बजती है और फिर वो राही का नाम लेकर चिल्लाती है.
राघव ने क्यों किया था राही पर अटैक
इसके बाद प्रोमो में दिखाया गया है कि राघव राही पर अटैक कर रहा है. जिसे राही को चोट लग जाती है. सवाल ये है कि आखिर राघव ने राही पर हमला क्यों किया. ये तो शो के आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा, इसी के साथ अब अनुपमा के शो की कहानी आगे बढ़ेगी और राघव भी अनुपमा के परिवार का हिस्सा बन जाएगा. देखे वाली बात होगी कि आखिर राघव और राही को जब पता चलेगा कि वे उनके बीच बाप-बेटी का रिश्ता है तो क्या होगा? प्रोमो देखकर तो लग रहा है कि शो में अब खूब तमाशा होने वाला है.
ये भी पढ़ें:-Eid 2025: ईद पर लगना है चांद का टुकड़ा तो आपके लिए परफेक्ट है ये हेयरस्टाइल, चुरा सकते हैं इन एक्ट्रेसेस से आईडिया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
