Nidhi Shah Returns to Anupamaa: अनुपमा में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो की कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, फैंस की एक्साइटेमेंट भी बढ़ रही है. शो में जल्द ही अनुपमा के अमेरिका जाने की कहानी दिखाई जाएगी और शो में लीप आएगी. बीते दिनों शो में अनुपमा की बहू किंजल का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस निधी शाह ने शो को छोड़ दिया था. लेकिन एक बार फिर वो शो में नजर आने वाली हैं. उन्होंने शो में वापसी की है. एक्ट्रेस ने अपने शो में रिटर्न को लेकर बातचीत की है. 


अनुपमा में निधी शाह की वापसी


पिंकविला से बातचीत में निधी शाह ने कहा, 'शो में जल्द ही लीप आने वाला है, उसी के हिसाब से स्टोरी को शेप दिया जा रहा है और इसीलिए लीप को सपोर्ट करने के लिए बैकस्टोरी की जरुरत है. इसीलिए राजन सर चाहते थे कि मैं शो में वापसी करूं, ताकि व्यूअर्स के मन में किंजल, तोषू और परी को लेकर क्रियोसिटी क्रिएट करने की जरुरत है.'


आगे निधी ने कहा, 'शो की कहानी में आगे बहुत सारे ट्विस्ट देखने को मिलेंगे और इसीलिए मुझे वापस आना पड़ा. सर ने मुझे हमेशा कहा था कि मेरा कैरेक्टर वापस आ सकता है, मुझे नहीं पता था कि ये इतनी जल्दी होगा.  मैं अपने दोस्तों के साथ री-कनेक्ट करके खुश हूं. किंजल बहुत ही स्पेशल कैरेक्टर है और हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा. मैं शो से या कैरेक्टर से कभी बाहर नहीं हुई थी. लीप में मेरा कैरेक्टर है, पर मुझे ये आईडिया नहीं था कि मुझे इतनी जल्दी आना पड़ेगा.' 


बता दें कि किंजल के कैरेक्टर में निधी को फैंस ने काफी पसंद किया है.


 


ये भी पढ़ें- 48 की उम्र में Twinkle Khanna को सता रहा है इस चीज का डर! कहा- 'अब मेरे पास बचे हुए कुछ चुटकुले ही हैं..'