Paras Kalnawat On Ex Girlfriend Urfi Javed: हिट टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) फेम एक्टर पारस कलनावत (Paras Kalnawat) काफी समय से सुर्खियां बटोर रहे हैं. ‘झलक दिखला जा 10’ (Jhalak Dikhla Jaa 10) को साइन करने के तुरंत बाद उन्हें ‘अनुपमा’ में उनके कॉन्ट्रैक्ट को टर्मिनेट कर दिया गया था, क्योंकि स्टार प्लस कलर्स को अपना कॉम्पिटीटर मानता है. खैर, इन सबके बीच पारस कलनावत ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में अपनी एक्स गर्लफ्रेंड उर्फी जावेद (Urfi Javed) के बारे में बात की है.


उर्फी जावेद और पारस कलनावत ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट किया था. उनकी मुलाकात टीवी सीरियल ‘मेरी दुर्गा’ की शूटिंग के दौरान हुई थी. इसी बीच दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया था, लेकिन कुछ समय बाद ही उनका ब्रेकअप हो गया था. उर्फी ने पारस को पॉजेसिव बताया था. साथ ही ये भी कहा था कि, ‘अनुपमा’ के मेकर्स उर्फी को कास्ट करना चाहते थे, लेकिन पारस ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया था.


अब इस बारे में पारस कलनावत ने चुप्पी तोड़ी है. ‘इंडिया फोरम्स’ से बात करते हुए पारस ने कहा, “जवाब देने के लिए मेरे अंदर किसी तरह की आक्रामकता होनी चाहिए. मैं किसी के लिए कोई कठोर भावना नहीं रखता. अगर मुझे किसी से परेशानी होती है तो मैं उसके बारे में कुछ भी बुरा बोलने के बजाय सामने जाकर उससे बात करता हूं. जब मैं लोगों को मेरे बारे में बोलते हुए देखता हूं तो मैं इसे बहुत शांति से लेता हूं. मैं मन ही मन सोचता हूं कि, अगर यह व्यक्ति मेरे बारे में यह सब कह कर खुश है तो मैं उसकी खुशी में खुश हूं. इन सबका मुझ पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता.”


यह भी पढ़ें- Shivangi Joshi और Jannat Zubair हैं सीता-गीता की जोड़ी, फ्रेंडशिप डे पर दिया पक्की दोस्ती का सबूत


‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) से लाइमलाइट में आईं उर्फी जावेद इस वक्त अपने फैशन को लेकर सुर्खियों में आए हैं. आए दिन वह अनोखे लुक के साथ सभी का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं. वह अब सेंसेशन बन गई हैं, जिसकी बॉलीवुड में कई सेलिब्रिटीज भी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाते हैं. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने भी उन्हें फैशन आइकन बताया था.


यह भी पढ़ें- वायरल हो रहा है Rupali Ganguly का ये क्यूट वीडियो, चुलबुली अदाओं से फैंस को तड़पाती दिखीं 'अनुपमा'