Anupamaa: एक्ट्रेस रुपाली गांगुली शो अनुपमा के जरिए फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं. इस शो को घर-घर में पसंद किया जाता है. फैंस रुपाली गांगुली की एक्टिंग को काफी पसंद करते हैं. हाल ही में शो के प्रोड्यूसर राजन शाही और उनकी मां दीपा शाही ने रुपाली गांगुली का सम्मान किया, जिसके बाद एक्ट्रेस शो के सेट पर काफी इमोशनल हो गईं.  


शो की कास्ट ने इस अवसर को स्पेशल बनाने के लिए केक भी कट किया. रुपाली ने दीपा शाही के पैर छू कर आशीर्वाद भी लिया. केक कटिंग सेरेमनी के बाद राजन शाही ने रुपाली की तारीफ की. तारीफ सुनकर रुपाली अपने आंसू नहीं रोक पाईं.


इस मौके पर राजन ने कहा, 'आज का दिन बहुत खास है, क्योंकि मेरी मां यहां है. शो की प्रोड्यूसर के तौर पर वो हमेशा रुपाली गांगुली की परफॉर्मेंस से इंसपायर हुई हैं. रुपाली-अनुपमा वुमन एंपावरमेंट का चेहरा बन गई हैं. इसीलिए हमने ये इवेंट रखा. मैं रुपाली को इतनी मेहनत करने के लिए थैंक्यू कहना चाहता हूं.'


आगे उन्होंने कहा, 'सभी ने मुझसे कहा कि कोविड के दौरान इस शो को लॉन्च मत करो. कोई टीवी नहीं देखने वाला है और ये शो चलेगा नहीं. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. रुपाली ने बहुत मेहनत की है. मुझे लगता है कि एक एक्टर को नर्वस होना चाहिए, उसे डर लगा चाहिए. और रुपाली अभी भी नर्वस होती हैं. वो अभी भी पूछती है- ये सीन कैसे करूं और वो बहुत अच्छा लगता है.'


बता दें कि अनुपमा में इन दिनों अमेरिका की जर्नी दिखाई जा रही है. अनुपमा अपने परिवार से पूरी तरह अलग हो गई है. वो अमेरिका चली गई है और अपनी नई जर्नी शुरू की है. हालांकि, वो जल्द ही अपने पुराने रिश्तों से मिलने वाली हैं.


ये भी पढ़ें- Koffee With Karan 8: सैफ के बारे में बात करते हुए करीना कपूर की आंखों में आ गए थे आंसू, फैंस बोले- 'क्या जोड़ी है'