Rupali Ganguly Gaurav Khanna Cold War: टीवी शो अनुपमा में रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना लीड रोल प्ले कर रहे हैं. रुपाली अनुपमा के तो गौरव अनुज के रोल में हैं. हाल ही में खबरें आई थीं कि रियल लाइफ में दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं है. उनके बीच कोल्ड वॉर चल रही है. गौरव रुपाली की बर्थडे पार्टी में भी नजर नहीं आए थे, इससे इस लड़ाई को और हवा मिली. हालांकि,दोनों की लड़ाई को लेकर अभी तक एक्टर्स ने कुछ रिएक्ट नहीं किया है. 


अब शो में अनुपमा की दोस्त का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस जसवीर कौन ने इस पर रिएक्ट किया है.

 

कोल्ड वॉर को लेकर क्या बोलीं को-एक्ट्रेस?

टेली मसाला को दिए इंटरव्यू में जसवीर कौर ने कहा कि उन्हें इस तरह की खबरों को लेकर कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने इसके बारे में नहीं पढ़ा है. उन्होंने कहा कि वो न्यूज नहीं देखती हैं, इसीलिए उन्हें नहीं पता है कि इस तरह की कोई खबर है.

 

इसके अलावा उन्होंने कहा कि वो लंबे समय से अनुपमा के लिए शूट नहीं कर रही हैं, इसीलिए उन्हें आईडिया नहीं कि सेट पर क्या चल रहा है. हां, मगर रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के बीच में ऐसा कुछ चल रहा है तो वो इसे सॉल्व कर लेंगे. और अगर ऐसा कुछ नहीं है तो ये अच्छी बात है.

 





सुधांशू संग भी हुई थी अनबन

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब रुपाली की किसी एक्टर के साथ कोल्ड वॉर को लेकर खबरें आई हैं. इससे पहले सुधांशू पांडे के साथ भी उनकी कोल्ड वॉर की खबरें आई थीं. हालांकि, अब दोनों के बीच में सबकुछ ठीक है. सुधांशू हाल ही में रुपाली की बर्थडे पार्टी में भी पहुंचे थे. 

शो की बात करें तो इन दिनों दिखाया जा रहा है कि अनुपमा, आध्या के लिए अनुज के घर पर आकर रुकी है. वहीं अनुपमा को घर में देखकर श्रुति को जलन हो रही है और आध्या भी बहुत गुस्से में है.


ये भी पढ़ें- शादीशुदा धर्मेंद्र के प्यार में पागल थीं हेमा मालिनी, मगर मां ने जितेंद्र के साथ फिक्स कर दी थी शादी, फिर...