लीप के बाद Anupamaa में आएंगे बड़े बदलाव, शो में ये नए किरदार लेंगे एंट्री, जानें कौन-कौन है लिस्ट में शामिल
Anupamaa Leap: पॉपुलर शो 'अनुपमा' में छह साल के लीप के बाद सोनल खिलवानी शो में एक अहम रोल प्ले करती हुई नजर आने वाली हैं. इसके अलावा शो में मीरा और बाला दो और नए किरदारों की एंट्री हुई है.
![लीप के बाद Anupamaa में आएंगे बड़े बदलाव, शो में ये नए किरदार लेंगे एंट्री, जानें कौन-कौन है लिस्ट में शामिल anupamaa rupali ganguly gaurav khanna starar show new entry sonal khilwani show major plot twist after leap लीप के बाद Anupamaa में आएंगे बड़े बदलाव, शो में ये नए किरदार लेंगे एंट्री, जानें कौन-कौन है लिस्ट में शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/19/1f9e8ff0521f922723aa3ee29bd021cc1721367680011618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anupamaa Stars: टीवी के पॉपुलर सीरियल 'अनुपमा' में इन दिनों काफी ट्विस्ट देखने को मिल रहे है. पिछले काफी समय से सीरियल टीआरपी चार्ट में नंबर वन पर है. मेकर्स ने एक तरफ जहां शो की कहानी में नया मोड़ लाने के लिए कई स्टार्स को घर की भेजने की तैयारी कर दी है, तो वहीं दूसरी तरफ सीरियल में नए किरदार भी एंट्री करने वाले हैं. 'अनुपमा' में छह साल का लीप आ गया है. अब शो को लेकर कहा जा रहा है कि कई नए स्टार्स शो में नजर आने वाले हैं.
लीप के बाद अनुपमा में आएंगे बड़े बदलाव
शो 'अनुपमा' टीवी स्क्रीन पर सबसे पसंदीदा शो में से एक है. मेकर्स शो को नया रूप देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. 'मान' के फैंस अनुपमा और अनुज के दोबारा मिलने को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. नई कहानी में देखा जा सकता है कि अनु के जिंदगी से चले जाने के बाद अनुज डिप्रेशन में चला गया है. वहीं अब अनु जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं और एक वृद्धाश्रम का हिस्सा बन चुकी हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सोनल खिलवानी अनुपमा में एंट्री लेने जा रही हैं.
View this post on Instagram
जी हां 'अनुपमा' में एक तरफ जहां एक्ट्रेस सुकीर्ति कांडपाल से लेकर 'अनुपमा' में बा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अल्पना बुच और एक्टर अरविंद वैद्य शो छोड़ते नजर आएंगे. तो वहीं दूसरी तरफ सोनल खिलवानी शो में एक अहम रोल प्ले करती हुई नजर आने वाली हैं. सोनल ने खुद इस बारे में कंफर्म किया है कि उन्होंने शो के लिए ऑडिशन दिया है. इसके अलावा शो में मीरा और बाला दो और नए किरदारों की एंट्री हुई है. शो में सागर के रोल में भी एक्टर नितिन बाबू नजर आ रहे है.
नए किरदार की एंट्री तो पुराने एक्टर्स की होगी छुट्टी
अब शो की कहानी में 6 साल का लीप आ गया है. इसी के साथ कहानी में बापूजी और बा अलग हो गए हैं. इसी के साथ अनुपमा और अनुज भी अलग हो चुके हैं. बता दें कि अनुपमा में देविका की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री जसवीर कौर को अनु की दोस्त के रूप में दिखाया गया है. लीप के बाद वह अनुपमा में नजर नहीं आएंगी. इसी के साथ एक्टर वकार शेख भी शो से बाहर हो जाएंगे. आभा भटनागर भी लीप के बाद शो छोड़ देंगी.
यह भी पढ़ें: शिल्पा शिंदे से दीपिका कक्कड़ तक, Bigg Boss से निकलते ही बेरोजगार हो गए ये सेलेब्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)