Rupali Ganguly Reaction: रुपाली गांगुली का शो अनुपमा कई कारणों से निगेटिव लाइट में बना हुआ है. मेकर्स ने शो से हाल ही में एक्ट्रेस अलीशा परवीन को बाहर का रास्ता दिखा दिया. अलीशा शो में राही का रोल निभा रही थीं. अब उनकी जगह अद्रिजा रॉय को कास्ट किया गया है. अलीशा अपनी एग्जिट से काफी दुखी हैं. वो यूं अचानक बिना किसी नोटिस के निकाले जाने की वजह से सदमे में हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर किया.


रुपाली गांगुली ने किया रिएक्ट


अलीशा ने बताया था कि शो से निकाले जाने के बाद रुपाली गांगुली ने न तो उन्हें कोई कॉल किया है और न ही कोई बात. इसके बाद से ये अफवाहों का बाजार गर्म हुआ और सोशल मीडिया पर फैंस ऐसे कयास लगाने लगे कि क्या अलीशा की एग्जिट के पीछे रुपाली गांगुली का हाथ है. अब रुपाली गांगुली ने इस पर रिएक्ट किया है. 






ABP न्यूज से बातचीत में उन्होंने अलीशा के सारे आरोपों को नकारा. रुपाली ने कहा कि अलीशा को राजन शाही और चैनल से सवाल करना चाहिए. रुपाली ने कहा कि वो सालों से लगातार काम कर रही हैं और उन्होंने कभी भी क्रू मेंबर पर सीन एडिट करने के लिए प्रेशर नहीं डाला है. उन्होंने कभी भी अपने वर्क एथिक्स से समझौता नहीं किया है. 


रुपाली ने ये भी कहा कि उनका अपने कैरेक्टर के ड्रेसिंग सेलेक्शन तक पर भी कोई कंट्रोल नहीं है. उन्होंने आजतक एक लाइन भी नहीं बदलवाई. वो कैसे ये डिसाइड कर सकती है कि शो में कौन काम करेगा और कौन नहीं?


मालूम हो कि शो अनुपमा में रुपाली लीड रोल में हैं. वो अनुपमा का रोल निभा रही हैं. अब शो की कहानी काफी आगे बढ़ गई है. पुराने कई कैरेक्टर्स को शो से बाहर का रास्ता देखना पड़ा.


ये भी पढ़ें- जब रेखा ने आरती छाबड़िया को जड़ दिया था जोरदार थप्पड़, घंटों तक इस सदमे से बाहर नहीं आ पाई थीं एक्ट्रेस