Anupamaa: रुपाली गांगुली का शो अनुपमा टीवी का नंबर वन शो है. इस शो में रुपाली गांगुली लीड रोल में हैं. शो टीआरपी में भी टॉप पर रहता है. हालांकि, जब से शो में लीप आया है और पुरानी कास्ट गई है फैंस शो से उतने खुश नजर नहीं आ रहे हैं. शो में रुपाली और गौरव खन्ना की जोड़ी को फैंस बहुत पसंद करते थे. लेकिन गौरव ने भी अचानक से शो को अलविदा कह दिया था. 


गौरव ने इंटरव्यू देकर बताया था कि अब वो शो का हिस्सा नहीं है. गौरव और अनुपमा शो में अनुज और अनुपमा के रोल में थे और फैंस उन्हें एक साथ मिलते हुए देखना चाहते थे. उनकी कहानी अधूरी ही रह गई थी. अब रुपाली ने गौरव के कमबैक को लेकर रिएक्ट किया है.






गौरव खन्ना की होगी शो में वापसी?


टेली चक्कर से बातचीत में रुपाली गांगुली ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि अनुज की शो में वापसी होगी या नहीं. वो चाहती हैं कि अनुज की शो में वापसी हो जाए. रुपाली ने ये भी कहा, 'सिर्फ राजन शाही जानते हैं कि शो में आगे क्या होने वाला है.' रुपाली ने ये भी बताया कि जब गौरव ने मीडिया में इंटरव्यू दिया तब उन्हें पता चला कि गौरव ने शो छोड़ दिया है. उन्हें नहीं पता कि सेट पर क्या चल रहा है. वो सिर्फ सेट पर जाती हैं और अपना काम करती हैं. 


रुपाली ने कहा, 'मैंने कभी भी राजन शाही से फ्यूचर स्टोरीलाइन को लेकर कोई सवाल नहीं किया. मेरे अंदर ये पूछने की हिम्मत ही नहीं है. राजन शाही ने अनुपमा को बनाया है और राजन वो सब करेंगे जो अनुपमा के लिए जरुरी है.' 


ये भी पढ़ें- Pushpa 2 BO Day 12: दूसरे सोमवार को धीमी पड़ी पुष्पा 2 की रफ्तार, 12वें दिन के मॉर्निंग शो से कमाई हुई 2 करोड़