Rupali Ganguly Post: अनुपमा शो में शॉकिंग ट्विस्ट आया हुआ है. अनुपमा पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. उनके छोटे बेटे समर का निधन हो गया है जिसके बाद से अनुपमा पूरी तरह से टूट जाएगी. शो में समर का किरदार एक्टर सागर पारेख निभाते नजर आ रहे थे. अब सागर की शो से विदाई के साथ उनका किरदार भी खत्म होने जा रहा है. सागर के शो से अलविदा लेने पर रुपाली गांगुली ने उनके लिए एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में दोनों की खास बॉन्डिंग देखने को मिल रही हैं.
रुपाली ने सागर के लिए स्पेशल पोस्ट शेयर करके समर के किरदार और एक्टर की खूब तारीफ की है. रुपाली ने लिखा- अनुपमा और उसका बकुड़ा समर... सबसे खूबसूरत मां-बेटे का रिश्ता. बेटे के लिए उसकी मां ही उसकी परी दुनिया होती है और मां के लिए बेटा ही उसकी पूरी दुनिया है. सबसे पहले मैं इसी रिश्ते से कनेक्ट हुई थी क्योंकि मैंने पहला प्रोमो ये ही शूट किया था.
सागर की तारीफ की
रुपाली ने आगे लिखा-अपने पसंदीदा बच्चे के साथ एक मां का ये इमोशन मुझे बहुत पसंद आया. एक बच्चा जो उसे समझता है, उसे प्रोत्साहित करता है, उसे ताकत देता है, उसका हाथ पकड़ता है, उसके साथ एक रानी की तरह व्यवहार करता है. एक बेटा जो उसकी दुनिया है और जिसके लिए उसकी मां ही उसकी दुनिया है. यह इमोशन्स तब और बढ़ गए जब सागर मेरे समर के रूप में सामने आए. एक अच्छी तरह से इस्टैबलिश किरदार में कदम रखना कोई आसान काम नहीं है लेकिन पिछले कुछ दिनों में हमने जो सीन्स किए हैं, उसे आपने बतौर समर जिस तरह से किया उसे देखकर मैं शौंक गई. रसोई के सीन में एक बेहद जटिल लेकिन बैलेंस परफॉर्मेंस ने मुझे पूरी तरह प्रभावित किया.
क्या समर की होगी वापसी?
रुपाली ने अपने पोस्ट में आगे कुछ ऐसा लिखा जिसे देखकर लोग थोड़ा कंफ्यूज हो गए हैं. रुपाली ने लिखा-ये दिल तोड़ देने वाला और इमोशनली थका देने वाला है अनुपमा अपने प्यारे बच्चे को अलविदा कह रही है. लेकिन एक व्यक्ति के रूप में आपके लिए मेरे सच्चे प्यार ने इसे मेरे लिए और अधिक विश्वसनीय बना दिया है.
शायद यह समर के लिए अनुपमा की अंतिम विदाई है (या शायद नहीं) लेकिन यह बंधन जो हमें मिला है वह हमेशा बना रहेगा. सागर जैसी खूबसूरत आत्मा होने के लिए धन्यवाद. मेरी अनुपमा के लिए समर होने के लिए धन्यवाद... हमेशा चमकते रहो.
फैंस हुए इमोशनल
रुपाली गांगुली के पोस्ट पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा-समर की मौत शो को खराब कर देगी. वहीं दूसरे ने लिखा-मैं इसके लिए तैयार नहीं हूं. एक ने लिखा- नहीं, नहीं, नहीं मैं इसके लिए तैयार नहीं हूं. अनु का बकुड़ा नहीं जा सकता यार.