‘अनुपमा’ को चुभते हैं लोगों के ताने, अनुज से उम्र में बड़ी होने पर भी किया जाता है ट्रोल, अब Rupali Ganguly ने तोड़ी चुप्पी
Rupali Ganguly On Trolls: टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली को बहुत बार एज और बॉडी शेम किया गया. अब एक्ट्रेस ने इस पर चुप्पी तोड़ी है. साथ ही अनुज से बड़ी होने पर भी ट्रोलर्स को जवाब दिया है.
![‘अनुपमा’ को चुभते हैं लोगों के ताने, अनुज से उम्र में बड़ी होने पर भी किया जाता है ट्रोल, अब Rupali Ganguly ने तोड़ी चुप्पी Anupamaa Rupali Ganguly talked about age body shaming people judge over Gaurav Khanna and her age differenece ‘अनुपमा’ को चुभते हैं लोगों के ताने, अनुज से उम्र में बड़ी होने पर भी किया जाता है ट्रोल, अब Rupali Ganguly ने तोड़ी चुप्पी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/02/802b77189865b319b57ce0f5c08d57ed1680402932189454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rupali Ganguly On Trolling: टीवी शो ‘अनुपमा’ में लीड रोल प्ले कर रहीं रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) अनुपमा के किरदार से घर-घर मशहूर हो गई हैं. रुपाली गांगुली अब अनुपमा के रूप में जानी जाती हैं. हालांकि, ‘अनुपमा’ के किरदार से इतर भी रुपाली की अपनी जिंदगी है, जहां उन्होंने कई मुश्किलों का सामना किया है. कई बार उन्हें एज और बॉडी शेम भी किया गया. एक्ट्रेस ने इस बारे में अब खुलकर बात की.
रुपाली गांगुली ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि थायरॉइड की वजह से उन्हें बेबी होने में प्रॉब्लम हो रही है. हालांकि, चमत्कार हुआ और उन्हें रुद्रांश का आशीर्वाद मिला, लेकिन वह अपने बच्चे को फीड नहीं करा पाती थी. इसकी वजह से उन्होंने अलग-अलग चीजें खानी शुरू कर दी थी, जिसकी वजह से उनका वजन 83 किलो हो गया था. वह बहुत मोटी हो गई थीं और लोगों ने उन्हें बॉडी शेम किया.
तानों पर छलका रुपाली का दर्द
रुपाली गांगुली ने ईटाइम्स संग बातचीत में कहा, “जब मैं अपने बेटे को घुमाने लेकर जाती थी तो लोग कहते थे ‘अरे तू तो मोनिशा (साराभाई वर्सेज साराभाई में रुपाली के किरदार का नाम) है ना, कितनी मोटी हो गई है.’ शायद वह इसे अच्छे तरीके से भी कह सकते थे, लेकिन आपको बुरा लगता है. वो बात तब चुभ जाती है. मेरी एक एक्ट्रेस फ्रेंड मुझसे मिलने आई और कहा, ‘अरे तू तो आंटी बन गई’. ये चीजें आपको मेंटली अफेक्ट करती हैं. वे रहते हैं और आपको परेशान करते हैं. लोगों को आपको आंटी या मोटी कहने का कोई हक नहीं है. ये आप डिसाइड करते हो कि आपको क्या कहलाना है.”
View this post on Instagram
अनुपमा के बाद भी नहीं बंद हुई ट्रोलिंग
रुपाली गांगुली का ‘अनुपमा’ के साथ कमबैक एक मास्टरस्ट्रोक रहा, लेकिन बॉडी और एज शेमिंग फिर भी नहीं थमी. एक्ट्रेस ने बताया, “मैं अनुपमा के बाद भी बॉडी शेमिंग और एज शेमिंगी से गुजरी. अरे तुम्हारी झुर्रियां दिख रहीं, अरे तुम फैट लेडी, हां मेरी झुर्रियां हैं और मुझे इस पर गर्व है. मैं अपनी झुर्रियां कमाई हैं. आज मैं जो भी हूं, मुझे उस पर गर्व है. अनुपमा के तीन साल बाद मैं कह सकती हूं कि मैंने खुद को वैसे ही एक्सेप्ट कर लिया है, जैसी मैं हूं. जो इन चीजों से गुजरती हैं, मैं उन महिलाओं से कहना चाहती हूं कि अपने हेटर्स को जवाब दो. किसी को भी खुद को अफेक्ट कराने का मौका मत दो, क्योंकि तुम बेस्ट जज हो.”
अनुज संग उम्र के अंतर पर भी तोड़ी चुप्पी
रुपाली गांगुली ने आगे कहा, "मुझे सोशल मीडिया पर कमेंट्स आते हैं कि, अरे वह मोटी है. वह अनुज (गौरव खन्ना) से बड़ी लगती है. हां मैं रियल लाइफ में भी अनुज से बड़ी हूं. वह 41 साल का है और मैं 45 साल की हूं. मुझे इस पर गर्व है. हम शो में अनुज और अनुपमा का किरदार निभाते हैं और उन्हें एक ही उम्र में दिखाया जाता है."
यह भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler Alert: अनुज के करीब आने के लिए माया ने फिर बिछाया जाल, पति को ‘सौतन’ के पास देख टूटेगी अनुपमा!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)