Anupamaa Leap: लीप के बाद अनुपमा की होगी मौत? खत्म होगी अनु-अनुज की कहानी, अपकमिंग ट्रैक को देख फैंस हुए दुखी
Anupamaa Leap: पॉपुलर सीरियल 'अनुपमा' में इन दिनों काफी ट्विस्ट देखने को मिल रहे है. पिछले काफी समय से सीरियल टीआरपी चार्ट में नंबर वन पर है. हाल ही में एक बार फिर शो में लीप आने वाला है.
![Anupamaa Leap: लीप के बाद अनुपमा की होगी मौत? खत्म होगी अनु-अनुज की कहानी, अपकमिंग ट्रैक को देख फैंस हुए दुखी anupamaa serial Anu to die post leap Fans get worried after the recent track in Rupali Ganguly show Anupamaa Leap: लीप के बाद अनुपमा की होगी मौत? खत्म होगी अनु-अनुज की कहानी, अपकमिंग ट्रैक को देख फैंस हुए दुखी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/25/a318b79cfe384c8dfbe157984cb01c6c1724552932237618_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rupali Ganguly Show: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी शो 'अनुपमा' अपनी कहानी और ट्विस्ट से दर्शकों को इंप्रेस कर रहा है. मेकर्स अपने आने वाले एपिसोड में कई तरह के ट्विस्ट और टर्न दिखाने वाले हैं जो उनके फैंस को चौंका देंगे. 'अनुपमा' की फिलहाल की कहानी अनु पर फोकस है जो आध्या को ढूंढने की कोशिश कर रही है और उसे अनुज के साथ फिर से मिलाना चाहती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 'अनुपमा' में चार महीने का लीप आने वाला है और फैंस ये जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि आगे क्या होगा.
लीप के बाद अनुपमा की होगी मौत?
अनुपमा के मेकर्स ने हाल ही में अपने शो का एक नया प्रोमो शेयर किया है जिसमें अनु आध्या को अनुज से मिलाती है. लंबे समय के बाद एक होने पर बाप-बेटी दोनों ही फूट-फूट कर रोने लगते है. अनुज और आध्या को फिर से एक होते देख अनुपमा की आंखों में खुशी के आंसू आ जाते हैं. अनुपमा ने अनुज और आध्या को अकेला छोड़ने का फैसला किया और वह आगे बढ़ गई. लेकिन इसके बाद वह बेहोश हो जाती है और अनुज-आध्या को सदमे में छोड़ देती है.
View this post on Instagram
रिपोर्ट्स के मुताबिक शो में जेनरेशन लीप आएगा और शो में नए एक्टर्स की एंट्री होगी. ऐसा माना जा रहा हा कि लीप के बाद रुपाली को एक खतरनाक बीमारी से लड़ते हुए देखा जाएगा और डॉक्टर के खुलासे से अनुज चौक जाएगा. अनुपमा का इलाज करने के लिए डॉक्टर अनुज से बड़ी रकम मांगेंगे. अनु की बीमारी का पता चलने पर अनुज सदमे में आ गया. अब देखना होगा कि क्या वह उसे बचा पायेगा? क्या शो में मर जाएगी अनुपमा? ऐसी भी अफवाहें हैं कि एक्ट्रेस रुपाली शो छोड़ती नजर आएंगी और उनके फैंस इस बात से काफी दुखी हैं.
यह भी पढ़ें: स्त्री 2 की सक्सेस ने बदली किस्मत, अभिषेक बनर्जी को मिले एक साथ तीन ऑफर, बोले- पहले नहीं मिल रहे थे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)