Anupamaa Spoiler Alert: 'अनुपमा' टीवी सीरियल किसी रोलर कोस्टर राइड से कम नहीं है. रुपाली गांगुली के शो में उतार-चढ़ाव दर्शकों का खूब ध्यान खींचते हैं. अनुपमा लंबे समय से लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं. गौरव खन्ना द्वारा निभाया गए किरदार अनुज कपाड़िया के साथ उनकी लव स्टोरी फैंस को पसंद है. हालांकि वे अलग हो गए हैं और फैंस का दिल टूट गया है. जब अनुज और अनु अमेरिका में दोबारा मिले तो उम्मीद की किरण जगी थी, लेकिन एक बार फिर उम्मीदें टूट गई हैं.
शो की कहानी लेगी नया मोड़
अनुपमा के हालिया एपिसोड में हम देखते हैं कि अनुज कपाड़िया का दिल एक बार फिर टूट गया है क्योंकि अनु उसे छोड़ने का फैसला करती है. अनुपमा में हम देखते हैं कि अनुज पूरी तरह से टूट जाता है क्योंकि अनु उसे लाइफ में आगे बढ़ने के लिए कहती है. वह कहती है कि वह अपने बच्चे की नफरत को उसके लिए प्यार में बदलने में फेल रही. आध्या ही वह है जो अपने माता-पिता को एक-दूसरे से दूर रख रही है. वह अनुपमा से नफरत करती है क्योंकि उसे लगता है कि उसने कभी उसे स्वीकार नहीं किया.
आध्या चाहती थी कि उसके पिता श्रुति से शादी कर लें लेकिन ऐसा नहीं हो सका. आध्या ने इसके लिए भी अनु को जिम्मेदार ठहराया. हालांकि अब शो में लीप आने से पहले अनुपमा ने अनुज कपाड़िया को अपना फैसला सुनाया कि वह उनके साथ नहीं रहेंगी. अब अनुज कपाड़िया के दिल तोड़ने वाले सीन ने फैंस को काफी इमोशनल कर दिया है. गौरव खन्ना ने अपने अभिनय से खूब वाहवाही लूटी है. अब 'अनुपमा' टीवी सीरियल में लीप आने वाला है. अनु एक वृद्धाश्रम चलाती नजर आएंगी. अनुज पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा क्योंकि उसकी मेंटल हेल्थ खराब हो जाएगी.
अनुज होगा पूरी तरह से बर्बाद
टीवी शो अनुपमा में लगातार नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. जहां एक तरफ अब आने वाले एपिसोड में अनु-अनुज की राहें अलग होती हुई दिखाई देंगी. वहीं दूसरी तरफ अनुज एकदम अकेले पड़ जाएंगे, क्योंकि अनु आध्या की नफरत की वजह से अनुज से हमेशा के लिए दूर होने का फैसला करेगी.