Anupamaa Spoiler: आध्या ने फिर एक बार अनुपमा को ठहराया जिम्मेदार, अनुज ने गुस्से में खोया आपा, शो में आया नया ट्विस्ट
Anupamaa Spoiler: 'अनुपमा' के लेटेस्ट एपिसोड में दिखेगा कि अनु को आखिरकार बा और बापूजी का पता मिल जाता है. दूसरी ओर आध्या जिद करती है कि वह अमेरिका वापस जाना चाहती है.
![Anupamaa Spoiler: आध्या ने फिर एक बार अनुपमा को ठहराया जिम्मेदार, अनुज ने गुस्से में खोया आपा, शो में आया नया ट्विस्ट Anupamaa serial spoiler Aadhya Blames Anu for her stomach infection Anuj Kapadia loses his cool Anupamaa Spoiler: आध्या ने फिर एक बार अनुपमा को ठहराया जिम्मेदार, अनुज ने गुस्से में खोया आपा, शो में आया नया ट्विस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/09/2b6db95434133828fa2228de3fccc7071720512757313618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anupamaa Spoiler Alert: 'अनुपमा' टीवी सीरियल में नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे है. अनुज कपाड़िया अनु को अपने प्यार को स्वीकार कराने के मिशन पर है जबकि वनराज घर बेचकर अपने लिए एक पेंट हाउस बनाने के मिशन पर है. अनु बा और बापूजी को वनराज से बचाने की कोशिश कर रही है. अनुपमा के हालिया एपिसोड में हमने देखा कि वनराज का प्लान सुनने के बाद हसमुख और बा शाह हवेली छोड़ देते हैं. वे लापता हो जाते हैं और अनु पूरी तरह से परेशान हो जाती है. आज के एपिसोड में हम अनु को बा और बापूजी को ढूंढते हुए देखते हैं.
आध्या ने फिर एक बार अनुपमा को ठहराया जिम्मेदार
'अनुपमा' का आज का एपिसोड बा और बापूजी के झूठ से शुरू हुआ कि वे तीर्थ यात्रा पर गए हैं. हालांकि अनु को उनके झूठ पर विश्वास नहीं होता. वह कहती है कि वह आएगी और उन्हें ढूंढेगी. वनराज को आसानी से विश्वास हो जाता है कि उसके माता-पिता यात्रा के लिए निकले हैं. अनु वनराज से लड़ती है क्योंकि वह उससे एनओसी पर साइन करने के लिए कहता है. वह ये कहते हुए उसे वापस दे देती है कि जब तक उसे अपने बा और बापूजी नहीं मिल जाते, वह एनओसी पर साइन नहीं करेगी. अनुज कपाड़िया को पता लगता है कि अनु बा और बापूजी को ढूंढने के लिए अकेली निकल गई.
View this post on Instagram
इसके बाद शो के अपकमिंग एपिसोड में हम अनुज और आध्या को बातचीत करते हुए भी देखते हैं. छोटी अनु इस बात पर जोर देती है कि वे वापस अमेरिका जाएं. हालांकि अनुज का कहना है कि उनकी हालत अभी ठीक नहीं है, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ी है, इस हद तक कि वह अपने पेट के इंफेक्शन के लिए भी अनु को जिम्मेदार मानती है. आध्या कहती है कि हो सकता है कि अनु ने उसके खाने में कुछ मिलाया हो. वह अनुज पर चिल्लाते हुए कहती है कि वह उनकी बीमारी का बहाना बनाकर अमेरिका नहीं जाना चाहते है.
शो में आया नया ट्विस्ट
आध्या गुस्से में कहती है कि अनुज अनुपमा के पीछे भागकर सारी हदें पार कर रहे है. इसके बाद आध्या को अनुज कपाड़िया के गुस्से का सामना करना पड़ता है क्योंकि वह उसे इसे रोकने और अपनी लिमिट में रहने के लिए कहता है. आने वाले एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि आखिर अनुपमा और अनुज एक बार फिर मिलेंगे या अनुज आध्या के साथ अमेरिका चले जाएंगे.
यह भी पढ़ें: Pawan Singh का 'रंगदारी' गाना हुआ रिलीज, 'पॉवर स्टार' का लुक देख फैंस हुए क्रेजी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)