Anupamaa Spoiler: गुलाटी की सारी करतूत पता लगने पर मां दुर्गा का रूप धारण करेगी अनुपमा, अपकमिंग एपिसोड में होगा नया तमाशा
Anupamaa Spoiler: 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में खूब तमाशा देखने को मिलेगा. गुलाटी की सारी सच्चाई अनु के सामने आ जाएगी. जिसके बाद अनुपमा गुस्से से आगबबूला होकर मां दुर्गा का रूप धारण कर लेगी.
![Anupamaa Spoiler: गुलाटी की सारी करतूत पता लगने पर मां दुर्गा का रूप धारण करेगी अनुपमा, अपकमिंग एपिसोड में होगा नया तमाशा Anupamaa serial spoiler Anu Durga maa avatar to kill Gulati anuj come together shruti to be exposed soon Anupamaa Spoiler: गुलाटी की सारी करतूत पता लगने पर मां दुर्गा का रूप धारण करेगी अनुपमा, अपकमिंग एपिसोड में होगा नया तमाशा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/14/541109f42e93b3b5628a6741b810b8101718359258721618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anupamaa Serial Spoiler: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी शो 'अनुपमा' सबसे पॉपुलर टीवी शो में से एक है. अनुपमा का मौजूदा एपिसोड डिंपी और टीटू की शादी पर चल रहा है. फैंस डिंपी और टीटू की शादी के बीच अनुपमा और अनुज के दोबारा मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शो के मौजूदा एपिसोड में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं.
मां दुर्गा का रूप धारण करेगी अनुपमा
अनुपमा के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुज और अनुपमा अपनी फीलिंग्स को कंट्रोल कर रहे हैं क्योंकि वे एक-दूसरे से दूर नहीं रह सकते हैं. दूसरी ओर श्रुति अनुज और अनुपमा की नजदीकियों के बारे में सोचकर घबरा जाती है. वहीं गुलाटी तोषू को मुंह बंद करने की सलाह देता है जो उसे अपनी मां अनु के साथ गलत करने के बारे में बताता है. गुलाटी मामले को संभालने की कोशिश करता है और कहता हैं कि वह सच्चाई छिपाने के लिए तोषू को जॉब देगा.
View this post on Instagram
अनुपमा बातचीत सुन लेती है और गुलाटी का कॉलर पकड़ लेती है. अनुपमा के सामने सच्चाई आ जाती है और उसे पता चल जाता है कि उसकी बिरयानी में कॉकरोच डलवाने का काम गुलाटी ने दीपक से करवाया था. गुलाटी की सारी करतूत पता चलते ही अनुपमा गुस्से से आगबबूला हो जाती है और मां दुर्गा का रूप धारण कर लेती है. अनु गुलाटी पर हमला करती है, लेकिन गुलाटी वापस अनुपमा को ही धक्का देता है. इस मौके पर अनुज पहुंच जाता है और अनु को संभालता है.
अनु को पता चलेगी गुलाटी की सारी करतूत
गुलाटी को बेनकाब करने के लिए अनुज अनुपमा से हाथ मिलाता है. बाद में राहुल अनुपमा के सामने आता है. राहुल अनुपमा के सामने अपनी गलती स्वीकार करता है. राहुल अनुपमा के सामने रोता है और माफी मांगता है. अनुज को अमेरिका वापस जाना है, दूसरी ओर श्रुति घबरा जाती है क्योंकि उसकी साजिश अनुज के सामने आ जाएगी?
View this post on Instagram
क्या अनुज को पता चलेगा कि अनुपमा का करियर बर्बाद करने के पीछे श्रुति ही मास्टरमाइंड थी? क्या अनुज श्रुति को हमेशा के लिए छोड़कर अनुपमा के साथ रहेगा? इतना सब होने के बाद श्रुति भी घबरा जाती हैं क्योंकि उसे डर लगने लगता है कि कहीं उसकी सच्चाई भी अनुज के सामने ना आ जाए. आने वाले एपिसोड में दर्शकों को खूब तमाशा देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें: केन्या से अकेले लौटीं दलजीत कौर! चेहरे पर दर्द लिए एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट, पति निखिल पटेल के साथ खत्म नहीं हुई खटपट?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)